kavita sangoshthi

कविता और सुविचारों से महकी संगोष्ठी

बाबा साहेब के सिद्धांतों को याद किया, कविता और सुविचारों से महकी संगोष्ठी

 

छिंदवाड़ा :- देशवासियों के आदर्श और प्रेरणाश्रोत बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के जन्मजयंती पर दिनांक 14 अप्रैल 2023 को सायं 5 बजे सतपुड़ा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा सतपुड़ा विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है!

कार्यक्रम में नगर के चर्चित कवि डॉ कौशल किशोर श्रीवास्तव, नेमीचंद व्योम, विशाल शुक्ल, रत्नाकर रत्न, अनुराधा तिवारी, प्रीति शक्रवार, रामलाल सराठे, श्रीकांत सराठे सहित सामाजिक चिंतक विवेक पोफली ,राजेन्द्र राय , काशीनाथ डिगरसे , अरुण यादव, विकास वर्मा , मुकेश विश्वकर्मा , राजा राम दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे !


कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ तत्पश्चात नगर के साहित्यकार, डॉ कौशल किशोर श्रीवास्तव, नेमीचंद व्योम, विशाल शुक्ल, रत्नाकर रत्न, अनुराधा तिवारी, प्रीति शक्रवार, रामलाल सराठे, श्रीकांत सराठे सहित विवेक पोफली अंशुल शुक्ला ने वर्तमान परिवेश को रेखांकित करते हुए अपने विचार और रचनाएं प्रस्तुत किए। देर देर शाम तक चले इस कार्यक्रम का कार्यक्रम संचालन अंशुल शुक्ला ने किया तथा आभार प्रदर्शन साहित्यकार विशाल शुक्ल ने किया !

यह भी पढ़ें :-

राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर ने राजस्थान दिवस पर कवियों का सम्मान किया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *