संयम और जीवन | Kavita Sanyam aur Jeevan
संयम और जीवन
( Sanyam aur jeevan )
जब जीना दुश्वार हो
मुस्किल अपरम्पार हो
पग पग दिखे नही कोई रस्ता
चहु दिश घोर अंधकार हो,
फिर संयम रख लो
धैर्य बांध लो
जिससे जीवन का उद्धार हो।
अपने पराए या समाज हो
कल परसों या आज हो
उथल पुथल का यह जीवन
या धर्म कर्म या काज हो,
सारे दुःख हट जाते हैं
मुसीबत भी टल जाते हैं
जब संयम का संस्कार हो।
चलायमान जो नियती है
जिससे चलती धरती है
जाने अंजाने में हमसे
सबसे ही यह कहती है,
जीवन सुखमय हो जाते हैं
मन से दुःख सब खो जाते हैं
संयम का जब सार हो।
यह भी पढ़ें :-
मात पिता का जीवन में सम्मान होना चाहिए | Mata pita ke samman par kavita