
स्वामी विवेकानंद
( Swami Vivekananda )
महानायक महा चिंतक धर्मगुरु आप सुधानंद
केसरिया बाना में दमके स्वामी विवेकानन्द
विश्व धर्म सम्मेलन में भारत को नई पहचान दिला
युवाओं में उमंग जगा प्रेरणा स्रोत बने जोश जगा
युगपुरुष हे संत शिरोमणि बुद्धि विवेक के ज्ञाता
कोटि-कोटि तुमको वंदन है राष्ट्र चेतना प्रज्ञाता
उठो, जागो, सामना करो, जज्बा दिया युवाओं को
आगे बढ़ो, घबराओ मत, धन्य आपके हौसलों को
खेतड़ी राजस्थान से स्वामीजी का लगाव रहा
महाराजा अजीतसिंहजी से प्रगाढ़ प्रेम-भाव रहा
शेखावाटी की माटी को दुनिया में महकाया है
सच्चे परमहंस शिष्य सदैव प्रकाश फैलाया है
कवि : रमाकांत सोनी
नवलगढ़ जिला झुंझुनू
( राजस्थान )