
Killer Attitude Shayari in Hindi
( किलर ऐटिटूड शायरी इन हिंदी )
वो चांद पर पहुँच गए किसी को नहीं परवाह,
हमने ज़मीन से पैर क्या उठाया लोग पूछने लगे
बिछड़कर तुम से अब दिलदार जानी,
हुआ जीना मेरा दुश्वार जानी।
मुझे भी याद रक्खे गा ज़माना
कुछ ऐसा काम कर जाऊंगा मैं भी
बड़ी उम्मीद थी तब नौकरी से
उसी को कर रहे अब बेबसी से
बात इतनी सी है बताने की
अब खुशी रह गयी दिखावे की