
लड़की होना सज़ा क्यूं है
( Ladki hona saza kyun hai )
ऐ ख़ुदा लड़की होना गुनाह है क्या …?
इस दुनिया में आकर कुछ करने का ख्वाब देखना सजा क्यूं है?
लड़कों से आगे बढ़ना मंजूर क्यूं नहीं है।
शिकायतों-सा पहाड़ लेकर बैठना आजादी क्यूं है?
ऐ ख़ुदा जुनुन से मंजिल पाना
गुनाह क्यूं…?
सपनों का घर सजाना बेगाना क्यूं है?
मेरे अपने मुझसे गुमनाम क्यूं है।
सवाल के जवाब पिंजरे में कैद क्यूं है.
आजाद पक्षी की तरह उड़ना सपना क्यूं है।।
दुपट्टे से लपटे से संस्कारी और छोटे कमीज़ वाले कपड़े बततमीज क्यूं है?
ऐ ख़ुदा रंग सफेद.. दिल काला क्यूं है?
लड़की होना सज़ा क्यूं है ??
नौशाबा जिलानी सुरिया
महाराष्ट्र, सिंदी (रे)