Maa Durga Kripa Karen
Maa Durga Kripa Karen

माँ दुर्गा कृपा करें

( Maa Durga Kripa Karen ) 

 

जबसे तूने मुझे दिया मां सहारा
इन होटों ने ना किसी को पुकारा

तेरी छांव जो मिली आंचल की
मुझे धूप में भी मिल गया सहारा ।।

मैं घूमता था जोगी होकर फकीरा,
मैया तूने दिखाया मुझे ये जग सारा

सतमार्ग दिया करके कृपा ओ माँ
मैंने तेरे चरणों मैं ही संसार पाया ।।

कितनी करुणा हैं तेरे हृदय मैं माँ
ममता का समुंदर भरा है जैसे सारा

आ जाएं अब कोई भी दुविधा
दुर्गा मैया हरती हैं कष्ट मेरा सारा ।।

दे दे चरण में अपने थोड़ी जगह मां
दे दे दर्शन तू ओ अब मोरी मैया ।।

मैंने बालक बनके अब तुझे है पुकारा
मेरा नही तेरे बिना कोई भी सहारा ।।

 

आशी प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका)
ग्वालियर – मध्य प्रदेश

[email protected]

यह भी पढ़ें :-

छोटी सी मैया | Choti si Maiya

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here