महेन्द्र सिंह प्रखर की कविताएं | Mahendra Singh Prakhar Poetry

सुन लो आज पुकार

सुन लो आज पुकार , गजानन तुम्हें पुकारे ।
झूठा यह संसार , खड़े हम आप सहारे ।।
सुन लो आज पुकार …..

दर्शन दो इस बार , शरण हम तेरी आये ।
करो कृपा कुछ आप , धन्य जीवन हो जाये ।।
माया है बेकार , हमें तो दर्शन प्यारे ।
सब तेरी सरकार , तुम्हीं पर तन-मन वारे ।।
सुन लो आज पुकार …..

दो मूषक आदेश , तुम्हें घर लाये मेरे ।
रहते मुझको नित्य , कष्ट के बादल घेरे ।।
हे गौरी के लाल , शिव शंभू के दुलारे ।
इस जग में बस आप , भक्त के कष्ट निवारें ।।
सुन लो आज पुकार …..

यहाँ न चलता साँच , झूठ की दुनियादारी ।
डर लगता है आज , बचा लो लाज हमारी ।।
गौरी तनय गणेश , लाल हम तेरे प्यारे ।
हर विपदा से आप , सदा हैं हमें उबारे ।।
सुन लो आज पुकार ….

सुन लो आज पुकार , गजानन तुम्हें पुकारे ।
झूठा ये संसार , खड़े हम आप सहारे ।।

वह चीख उठी तो देख लिया ( गीत )

वह चीख उठी तो देख लिया , फिर देख उसे मुँह फेर लिया ।
एक-एक कर देखा सबने , फिर देख उसे मुँह फेर लिया ।।
वह चीख उठी तो देख लिया ….

वह अबला थी बेचारी थी , भारत की बेटी प्यारी थी ।
दुर्भाग्य कहूँ क्या मैं उसको , जो किस्मत की वह मारी थी ।।
जिस निर्धन की बेटी को , उस वहशी ने अब घेर लिया ।
वह चीख उठी तो देख लिया ….

इन अय्याशो ने फैशन से , परिधान हमारा बदल दिया ।
संस्कार हमारी थी पूजी , दौलत के बल से लूट लिया ।।
क्यों चुप आज समाज हमारा , क्यों इनको बनने शेर दिया।
वह चीख उठी तो देख लिया …

चुप है सेवक चुप है जनता , क्या मैं इसका मतलब समझूँ ।
आज बचाओ बेटी को तुम ,क्या मैं बस उदबोधन समझूँ ।।
दौलत के आगे शाशन को , उसने तो अपने पैर लिया ।।
वह चीख उठी तो देख लिया ….

न्यायपालिका के हम सुनते , थे कितने ही रखवाले है ।
लेकिन दौलत पर चलने से , अब आए उनमें छाले है ।।
उजले भारत की हमने अब , धुधंली तस्वीर हेर लिया ।
वह चीख उठी तो देख लिया …..

वह चीख उठी तो देख लिया , फिर देख उसे मुँह फेर लिया ।
एक-एक कर देखा सबने , फिर देख उसे मुँह फेर लिया ।।

मिट्टी के घर आज बनाकर ( गीत )

मिट्टी के घर आज बनाकर , आओ खेलें खेल ।
प्रेम और शीतलता देती , लगती कभी न जेल ।।
मिट्टी के घर आज बनाकर …

दीपक रखने का ताखा हो , रखना इतना याद ।
मिट्टी का चूल्हा मत भूलो , क्या खाओगे बाद ।।
सब बातों को रख लो मन में , वरना होगे फेल ।
मिट्टी के घर आज बनाकर …..

बाबू जी के चश्में का तुम ,अब ढूढो फिर स्थान ।
शौचालय जब उधर बनेगा , तो किधर बने स्नान ।।
घर प्यारा सुंदर हो अपना ,लगे नही वह रेल ।
मिट्टी के घर आज बनाकर …..

नही किसी का कोई कमरा , घर सारा है एक ।
मिलकर अब सब साथ रहेंगें , चाहे रहो अनेक ।।
बाद नही कहना फिर हमसे , सुनो रहें हम झेल ।
मिट्टी के घर आज बनाकर ….

यही प्रेम की है परिभाषा , यह है जीवन सार ।
मन के न विपरीत हो देखो , सबके कभी विचार ।।
तभी सभी में बढ़ता है फिर , देख यहाँ पर मेल ।
मिट्टी के घर आज बनाकर …

मिट्टी के घर आज बनाकर , आओ खेलें खेल ।
प्रेम और शीतलता देती , लगती कभी न जेल ।।

पैसा

ऐसा वैसा मत समझ , पैसा मेरा नाम ।
रिश्तों नातों से नही , मेरा कोई काम ।।
मेरा कोई काम , नही है सुन मानव से ।
नही जताऊँ शोक , किसी के मृत जीवन से ।।
आज प्रखर लो जान , नाम है मेरा पैसा ।
फिर मत करना भूल , समझ कर ऐसा वैसा ।।

सबका साथी हूँ नहीं , आदत अपनी खास ।
समझे कीमत जो यहाँ , रहता उसके पास ।।
रहता उसके पास , स्वार्थ बस रिश्ता रखता ।
मीठे उसके बोल , संग जिनके मैं रहता ।।
पैसा मेरा नाम , समय पाकर मैं खिसका ।
तुम रहो सावधान , नही मैं होता सबका ।।

हिंदी हिंदुस्तान की

हिंदी हिंदुस्तान की , सुन लो होती शान ।
इसके देश विदेश में , है लाखो विद्वान ।।१

हिंदी से नित मिल रहा , भारत को सम्मान ।
हिंदी ही पहचान है , करो सदा गुणगान ।।२

हिंदी-हिंदी रट रहे , हिंदी में कुछ खास ।
हिंदी पढ़ ले आप तो , हो जाए विश्वास ।।३

प्रथम बोल नवजात के , माँ से हो शुरुआत ।
हिंदी के यह बोल है , होता सबको ज्ञात ।।४

हिंदी भाषा में भरा , सुनो ज्ञान भण्डार ।
वर्ण-वर्ण पढ़कर कभी , तुम भी करो विचार ।।५

देवनागरी

देवनागरी लिपि का हम सब , करते है सम्मान ।
निज भाषा में लिखा हुआ है , प्यारा हिन्दुस्तान ।।
अपनी तो भाषा है हिंदी , इससे अपनी शान ।
पूर्ण जगत में हो जाती तब , अपनी भी पहचान ।।

छन्द सोरठा रोला दोहा , इसमें बना विधान ।
गाकर करते सखा सभी है , हिंदी का गुणगान ।।
कुण्डलिया और छन्द की तुम , पूछो ही मत बात ।
गाते रहते प्रेमी जन है , सुबह-शाम औ रात ।।

हिंदी से जन्में यहाँ

हिंदी से जन्में यहाँ , सूर और रसखान ।
हिंदी की महिमा सुनो , करते छन्द बखान ।।

हिंदी का चलता रहा , निज भाषा से द्वंद्व ।
जीत नही कोई सका , पढ़कर इनके छन्द ।।

हिंदी से अभिमान है , हिंदी से सम्मान ।
हिंदी से ही देश की , होती नित पहचान ।।

हिंदी के हर वर्ण में , मिले अलोकिक ज्ञान ।
वर्ण-वर्ण कर दे हमें , विद्या में गुणवान ।।

दोहा

हिंदी भाषा का हमें , दोगे कब अधिकार ।
हम भी तो हैं चाहतें , हो इसका विस्तार ।।

जो कहते थे मंच पर , हम हिंदी परिवार ।
अब कहते बच्चे पढ़े , अंग्रेजी अख़बार ।।

गुरुकुल के उस ज्ञान से , विस्तृत थे संस्कार ।
हिंदी का भी मान था , संस्कृति थी आधार ।।

वन टू थ्री अब याद है, भूले दो दो चार ।
बदल रहे दिन-दिन यहाँ , सबके आज विचार ।।

कब हिंदी दुश्मन हुई , और रुका व्यापार ।
तब भी तो देखो चली , सत्ता पक्ष सरकार ।।

हिंदी को दो मान्यता , तब आये आनंद ।
गीत ग़ज़ल दोहा लिखे , लिखें मधुर सब छन्द ।

हिंदी हिंदी कर रहे , हिंदी का गुणगान ।
हिंदी चाहे हिंद से , फिर अपना अभिमान ।।

सुबह-शाम जो पढ़ रहे , थे गीता का सार ।
आज उन्हें अब चाहिए , अंग्रेजी अख़बार ।।

हिंदी नंबर प्लेट पर , कट जाते चालान ।
ऐसे हिंदुस्तान में , हिंदी का गुणगान ।।

शिक्षा

शिक्षा पाना अब नहीं , सुन लो है आसान ।
शिक्षा पाने के लिए , बिकते खेत मकान ।।

बिकते खेत मकान , देख लो जाकर दुनिया ।
शिक्षा है व्यवसाय , बताती घर में मुनिया ।।

देख प्रखर तू आज , अधूरी लगती दीक्षा ।
खोये सब संस्कार , दिलाई ऐसी शिक्षा ।।

प्रेम

प्रेम का अब प्रेम से प्रतिकार होना चाहिए ।
प्रेम का अब तो नहीं व्यापार होना चाहिए ।।
प्रेम का अब प्रेम से …..

प्रेम से आनंद मिलता प्रेम में सुखधाम है ।
प्रेम से इंसान को मिलते यहाँ पर राम हैं ।।
प्रेम ही तो ज़िन्दगी को दे रही हर शाम है ।
याद रख इस राह में उपहार होना चाहिए ।।
प्रेम का अब प्रेम से प्रतिकार होना चाहिए……

प्रेम की बंशी बजाने नाथ आए थे यहाँ ।
प्रेम रस पीकर सुनो कल झूमती मीरा यहाँ ।।
प्रेम में होकर विवश प्रभु खा लिए तो बेर थे ।
प्रेम पावन है यहाँ मत बैर होना चाहिए ।।
प्रेम का अब प्रेम से प्रतिकार होना चाहिए ….

प्रेम में सब कुछ समाहित है सुनों संसार में ।
प्रेम से कर आज हासिल मत बनो हकदार में ।।
प्रेम पाने के लिए तू त्याग सब अधिकार को ।
प्रेम की सीमा नहीं विस्तार होना चाहिए ।
प्रेम का अब प्रेम से प्रतिकार होना चाहिए ….

प्रेम का अब प्रेम से प्रतिकार होना चाहिए ।
प्रेम का अब तो नहीं व्यापार होना चाहिए ।।

प्रभुवर राधेश्याम : रोला छन्द गीत

हरते सबके कष्ट हैं , प्रभुवर राधेश्याम ।
घर-घर सुमिरन हो रहा , राधा कान्हा नाम ।।दो०

आए हैं घनश्याम , संग राधा को लेकर ।
कर लो उन्हें प्रणाम , खड़े है यमुना तटपर ।।
आए हैं घनश्याम ….

बरसेगा अब प्रेम , धरा पर रिमझिम-रिमझिम ।
देख गगन में आज , सितारे करते टिम-टिम ।।
मगन सभी है लोग , खबर कान्हा की पाकर ।
आए तारन हार , खुशी है अब यह घर-घर ।।
आए हैं घनश्याम …..

बरस रहें है मेघ , बोलते देखो दादुर ।
पवन चला है जोर , खुशी से होकर आतुर ।।
सभी जताएं हर्ष , आज देखो जी भरकर ।
कान्हा राधा संग , सभी के रहते घर-घर ।।
आए है घनश्याम ….

मंदिर-मंदिर आज , भीड़ भक्तों की भारी ।
स्वागत में तैयार , जगत की हर नर नारी ।।
मेवा फल औ फूल , सभी लाएं हैं चुनकर ।
अधरो पर मुस्कान , निखर आई है खुलकर ।।
आए हैं घनश्याम…..

हाथ जोड़ सब लोग अब , कर लो इन्हें प्रणाम ।
प्रकट भये घनश्याम फिर , देखो मथुरा धाम ।।दो०

आए हैं घनश्याम , संग राधा को लेकर ।
कर लो उन्हें प्रणाम , खड़े हैं यमुना तट पर ।।

देश प्रेम

आज देश की रक्षा खातिर , हम जवान बन जायेंगे ।
धरती माँ का कर्ज चुकाकर , हम शहीद कहलायेंगे ।।

घुटनों-घुटनों चलना होगा , पथरीली उन राहों पे ।
नहीं सिसकना हमें सँभलना , अब होगा अपनी चाहों पे ।।
माँ की सेवा करने का अब , ये सौभाग्य बनायेंगे ।
धरती माँ का कर्ज चुकाकर , हम शहीद कहलायेंगे ।।

निकलूंगा जब घर से मैं , सेवा में धरती माँ की ।
तनिक नही परवाह करूंगा , सुन लो फिर मैं इस जाँ की ।।
उस माँ की इस माँ की बातें , जन-जन को बतलायेंगे ।
धरती माँ का कर्ज चुकाकर , हम शहीद कहलायेंगे ।।

थर-थर कापेगा दुश्मन भी , जब सरहद पर जायेंगे ।
बनकर लौह पुरुष भारत का , हम तुमको दिखलायेंगे ।।
यही शास्त्री यहीं सुभाष से , कल तुमको मिलवायेंगे ।
धरती माँ का कर्ज चुकाकर , हम शहीद कहलायेंगे ।।

देख नही सकता मैं ऐसे , भारत माँ की बरबादी
कब भूला आजाद भगत को , पाकर हमने आजादी ।
वह तो सिर का ताज हमारे , हम नित शीश झुकायेंगे ।
धरती माँ का कर्ज चुकाकर , हम शहीद कहलायेंगे ।।

हम जवान हैं हम किसान हैं , क्यों पीछे हट जायेंगे ।
लाल कहो तुम भारत माँ का , धूल चटाकर जायेंगे ।।
दुश्मन की छाती पर चढ़कर , आज ध्वजा लहरायेंगे ।
धरती माँ का कर्ज चुकाकर , हम शहीद कहलायेंगे ।।

आज देश की रक्षा खातिर , हम जवान बन जायेंगे ।
धरती माँ का कर्ज चुकाकर , हम शहीद कहलायेंगे ।।

आती होंगी राधिका ( कुण्डलिया )

आती होंगी राधिका , सुनकर वंशी तान ।
मुरलीधर अब छोड़ दो , अधरो की मुस्कान ।।
अधरो की मुस्कान , बढ़ाये शोभा न्यारी ।
मुख मण्ड़ल के आप , नही सोहे लाचारी ।।
कैसे तुमसे दूर , कहीं राधा रह पाती ।
सुन कर वंशी तान , दौड़ वह राधा आती ।।

कौन जगत में इस नारी का

कौन जगत में इस नारी का , बताओ कर्जदार नही है ।
ऐसा व्यक्ति दिखाओ मुझको , जिसपे इसका भार नही है ।।
कौन जगत में इस नारी का….

जिसकी रक्षा की खातिर तो , कितने ही कुरुक्षेत्र बने हैं ।
आज उसी की रक्षा में अब , पुरुष वर्ग असहाय बने हैं ।।
सदा वीर को इस धरती पर , नारी ने ही नित्य जना है ।
आज उसी नारी का शोषण , करना आत्याचार नही है ।।
कौन जगत में इस नारी का ….

उसी कोख से जन्में हो सब , उससे ही बर्बरता करते ।
कैसे क्षमा करेगा ईश्वर , जब ऐसी प्रताड़ना करते ।।
ये भूल नही है हे मानव , तू नारी का संहार किया ।
वह देख रहा है सब बैठा , वहा सुनों अँधकार नही है।।
कौन जगत में इस नारी का…

झूठी लगती तुमको बातें , अब सारे वेद पुराणों की ।
पढ़कर देखो कब क्यों कैसे , हुई वहाँ आहुति प्राणों की ।।
नारी ही है शक्ति सरोवर , पुरुष सिर्फ संचालन करता ।
इससे तू टकरायेगा तो , समझो फिर संसार नही है ।।
कौन जगत में इस नारी का……

कौन जगत में इस नारी का , बताओ कर्जदार नही है ।
ऐसा व्यक्ति दिखाओ मुझको , जिसपे इसका भार नही है ।।

ख़्वाहिश

तुझे ऊँचा अफसर बनाने की ख़्वाहिश है ।
जहाँ तक पढ़े तू पढ़ाने की ख़्वाहिश है ।।१

खिलों फूल सा अब हँसाने की ख़्वाहिश है ।
तुम्हारे लिए चाँद लाने की ख़्वाहिश है ।।२

हटाकर मैं काँटे तेरे रास्ते के
डगर साफ़ सुथरी दिखाने की ख़्वाहिश है ।।३

करो खूब बेटी सदा नाम जग में ।
यही कीर्ति तुमको दिलाने की ख़्वाहिश है ४

महादेव लाए घड़ी वह सुहानी ।
कि डोली तुम्हारी सजाने की ख़्वाहिश है ५

कली बाग की तुम हमारी हो पहली ।
तुम्हें देख कर मुस्कुराने की ख़्वाहिश है ।। ६

खुशी से मनाए प्रखर दिन तुम्हारा ।
खुशी आज पूरी जताने की ख़्वाहिश है ७

बेटी तुमको करना होगा

बेटी तुमको करना होगा , जीवन में संघर्ष ।
तब ही जीवन में आयेगा , सुनो तुम्हारे हर्ष ।।
बेटी तुमको करना होगा…

घात लगाये बैठे हैं सब , रहते अपने पास ।
चलो सँभलकर नित इनसे , करना मत विश्वास ।।
इनसे सूझ-बूझ का अपनी , करना नही विमर्श ।
बेटी तुमको करना होगा …

ले आयेगा हाथी घोड़ा , तुम्हें दिखाने आज ।
छल बल से फिर कृत्य ही करता , ऐसा आज समाज ।।
नहीं दिखायेगा ये तुमको , मार्ग यहाँ उत्कर्ष ।
बेटी तुमको करना होगा…..

हर जीवन में मातु-पिता ही , होते सच्चे मीत ।
तू मत कर शंका प्रीति यही , दिलवाती है जीत ।।
शेष जगत में स्वार्थ भरा है ,नहीं मिलेगा हर्ष ।
बेटी तुमको करना होगा ……

बेटी तुमको करना होगा, जीवन में संघर्ष ।
तब ही जीवन में आयेगा , सुनो तुम्हारे हर्ष ।।

आजादी का दिवस मनाऊँ

आजादी का दिवस मनाऊँ ,
भूखा अपना लाल सुलाऊँ ।
कर्ज बैंक का सर के ऊपर,
खून बेचकर उसे चुकाऊँ ।।
आजादी का दिवस मनाऊँ….

सरकारें करती मनमानी ,
पीने का भी छीने पानी ।
कैसे जीते हैं हम निर्धन ,
कैसे तुमको व्यथा सुनाऊँ ।।
आजादी का दिवस मनाऊँ…

मैं ही आज नहीं हूँ निर्धन ,
आटा दाल न होता ईर्धन ।
जन-जन का मैं हाल सुनाऊँ ,
आओ चल कर तुम्हें दिखाऊँ ।।
आजादी का दिवस मनाऊँ…

शिक्षा भी व्यापार हुई है ,
महँगी सब्जी दाल हुई है
आमद हो गई है आज चव्न्नी,
कैसे घर का खर्च चलाऊँ ।
आजादी का दिवस मनाऊँ…

सभी स्वस्थ सेवाएं महँगी ,
जीवन की घटनाएं महँगी ।
आती मौत न जीवन को,
फंदा अपने गले लगाऊँ ।।
आजादी का दिवस मनाऊँ…

ज्यादा हुआ दूध उत्पादन,
बिन पशु के आ जाता आँगन ।
किसको दर्पण आज दिखाऊँ
दिल कहता शामिल हो जाऊँ ।।
आजादी का दिवस मनाऊँ…..

आजादी का दिवस मनाऊँ ,
भूखा अपना लाल सुलाऊँ ।

Mahendra Singh Prakhar

महेन्द्र सिंह प्रखर 

( बाराबंकी )

यह भी पढ़ें:-

महेन्द्र सिंह प्रखर के मुक्तक | Mahendra Singh Prakhar ke Muktak

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *