सुबोध कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में मार्तण्ड कवि सम्मेलन सम्पन्न
सुबोध कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में मार्तण्ड कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
प्रेस-विज्ञप्ति
मार्तण्ड साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं समाजिक संस्था (भारत) लखनऊ पंजीकृत के तत्वावधान में संस्थाध्यक्ष डॉ एस.पी. रावत के द्वारा आयोजित फरवरी माह की मासिक गोष्ठी एवं सरस कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बसंत ऋतु के आगमन पर आंनलाइन किया गया।
जो कि सुबोध कुमार शर्मा गदरपुर शेरकोट उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो०जय नाथ सिंह जी गया बिहार एवं विशिष्ट अतिथि श्री राम रतन यादव ‘रतन’ जी खटीमा उत्तराखण्ड अति विशिष्ट अतिथि श्री उमाशंकर यादव नि:शंक जी उन्नाव तथा विशेष अतिथि डॉ० अलका अरोडा जी देहरादून उत्तराखण्ड रहीं।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सुरेश कुमार राजवंशी लखनऊ ने किया। कवि सम्मेलन का शुभारम्भ शशि भार्गव ‘प्रज्ञा’ जी नागपुर महाराष्ट्र की वाणी वन्दना से हुआ। उपस्थित सभी विदुषी / विद्वान कवियों/कवयित्रीयों साहित्यकारों ने अपनी-अपनी प्रतिनिधि रचनाएं सुनाकर श्रोताओं और कवियों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार सर्व
श्री सुबोध कुमार शर्मा जी उत्तराखण्ड,
राम रतन यादव “रतन” जी खटीमा उत्तराखण्ड,
डॉ सरस्वती प्रसाद रावत लखनऊ,
इन्दु भार्गव जयपुर राजस्थान,
डॉ० अलका अरोडा देहरादून उत्तराखण्ड,
रश्मि लहर जी लखनऊ,
कृष्ण देव यादव धनबाद झारखण्ड,
उमाशंकर यादव ‘निशंक’ उन्नाव,
सुरेश कुमार राजवंशी लखनऊ,
चौ० लाला राम फौजदार भरतपुर राजस्थान,
राजर्वधन एटा, एल.पी. गुर्जर लखनवी,
संजय सागर लखनऊ,
नवीन चंद्र बैसवारी लखनऊ,
कवि जयनाथ गया बिहार,
जयवंती शोभा रंगू मारिशस,
संतोष सिंह हंसौर बाराबंकी,
राकेश दुलारा मुजफ्फरनगर,
डॉ मेहंदी हसन खान फहमी लखनऊ,
नन्द किशोर जोशी उत्तराखण्ड,
रंजित तिवारी कटिहार बिहार,
रीतु प्रज्ञा दरभंगा ममता प्रीति श्रीवास्तव गोरखपुर,
उमाशंकर यादव नि:शंक जी उन्नाव,
सुनील कुमार वर्मा जी पश्चिम बंगाल,
चिन्टू तिवारी जी आरा बिहार श्रवण सुगम जी अमेठी,
विक्रांत चम्बली मध्य प्रदेश,
श्री लल्लू लाल ‘दरसन’ टीकमगढ़ मध्यप्रदेश,
प्रवीणा कुमारी साहरसा बिहार,
पं.जुगल किशोर पुरोहित बीकानेर राजस्थान आदि।
हालांकि कुछ तकनीकी कारणों से कुछ साहित्यकारों का काव्य पाठ नहीं हो सका।अन्त में संस्थाध्यक्ष डॉ सरस्वती प्रसाद रावत जी के द्वारा साहित्य मार्तण्ड सम्मान से सम्मानित किया। उसके उपरांत धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करते हुए समारोह के सम्पन्न होने की घोषणा की गयी।