नवरात्रि पर्व (चैत्र)

नवरात्रि पर्व ( चैत्र ) षष्ठ दिवस

नवरात्रि पर्व ( चैत्र ) षष्ठ दिवस

भुवाल माता का नाम स्मरण कर ले
बिरामी – बिरामी की पावन धरा
का अदभुत इतिहास हैं
चिन्मय विश्वास हैं
नभ से निरुपम
रवि यान उतरा
गूँज रही हैं चपे – चपे पर
कल्याणी भुवाल – माता ।
आपण अक्षत सहनाणी दिल की
तम में अभिनव आलोक बिखरा
सदैव जागते रहने से
सदा सफलताएं चलती
जागृति के आगे – आगे
जीवन नैया में पाया
रत्नगर्भा धरा हैं उर्वरा
आवश्यक व्यवहार
कुशलता सत्य
सहज मंडित होता
दृष्टिकोण रचनात्मक उससे
सृजन – शक्ति अवदान मिलता
भुवाल माता की भक्ति
मन में अलख जगाती ।
भुवाल माता का नाम स्मरण कर ले

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़)

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *