navalgadh ke sahityakar

नवलगढ़ के साहित्यकार भरतपुर में हुए सम्मानित

नवलगढ़ के साहित्यकार नगर भरतपुर में हुए सम्मानित काव्य के स्वर्णिम पुस्तक का विमोचन हुआ

 

काव्य गोष्ठी मंच, जयपुर एवं ब्रजवानी जन सेवा समिति, नगर के संयुक्त तत्वावधान मे साझा काव्य संकलन काव्य के मोती भाग – 2 का भव्य लोकार्पण, साहित्यकार सम्मान समारोह आज शनिवार को ब्रजभूमि की पावन धरा पर गंगा वाटिका मैरिज गार्डन चुंगी के पास, डीग रोड, नगर भरतपुर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री एवं विधायक वाजिद अली अध्यक्षता काशीराम भगत ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ आरिफ खान प्रधान नगर एवं सरपंच हरि ओम लवानिया, प्रसिद्ध कवि किशोर पारीक जयपुर थे।

ब्रजबानी जन सेवा समिति, नगर अध्यक्ष कैलाश मिश्रा संरक्षक हरिश्चंद्र हरि उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार काव्य गोष्ठी मंच के संयोजक रामबाबू शर्मा उपाध्यक्ष वेद प्रकाश वेद अध्यक्ष लखन पाल सिंह चंदन राज राव ने अतिथियों का स्वागत किया सरस्वती वंदना करके साझा संकलन काव्य के मोती भाग २ का विमोचन किया गया।

इसके अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब 30 साहित्यकारों की कृतियों का विमोचन भी अतिथियों ने किया ।

नवलगढ़ से पधारे साहित्यकार व कवि रमाकांत सोनी की काव्य कृति ‘काव्य के स्वर्णिम अक्षर’ का विमोचन मुख्य अतिथि जनाब वाजिद अली ने किया।

नवलगढ़ से पधारे कवि सुरेश जी जांगिड़ रमाकांत सोनी सुदर्शन व सीकर से प्रसिद्ध साहित्यकार तेज सिंह राठौड़ को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। रात्रि को विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है।

 

यह भी पढ़ें :-

ग़ज़ल मंच का ऑनलाइन 72 वाँ तरही मुशायरा सम्पन्न हुआ

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *