OTP Password Par Kavita

ना बताएं ओटीपी पासवर्ड | OTP Password Par Kavita

ना बताएं ओटीपी पासवर्ड

( Na Bataye OTP Password )

 

बचकर रहना प्यारे भाईयों एवं बहनों,
आज जाल-झूठ और छल-कपट से।
कमा रहे है बहुत छलिया लोग लफंगे,
करके जाल-झूठ एवं ये हेरा-फेरी से।।

बहक मत जाना लालच में मत आना,
लाॅटरी व ईनाम, कूपन के चक्कर में।
गंवा ना देना कही उमर-भर की पूँजी,
दो कोडी, लोभ लालच के चक्कर में।।

बता ना देना बैंक डिटेल खाता नम्बर,
ओटीपी और एटीएम पासवर्ड नम्बर।
खातों से पूरा पैसा वह साफ़ कर लेंगे,
फिर काटोगे बैंक व थानों के चक्कर।।

फ्रोड फ़ेसबुक और मैसेंजर करनें का,
चला रहे कई लोग दो नम्बरी चक्कर।
बस फिर हाथों को मलते रह जाओगे,
नही कुछ खाओगे और नही पीओगे।।

खाये है ऐसे अनेंक व्यक्तियों ने धोखे,
इसलिए आज बता रहें है हम सबसे।
मानों तो आप लोगों की मर्जी है भाई,
ना मानो तो मत मानों प्यारे मेरे भाई।।

जब से आया है मोबाईल व कम्प्य़ूटर,
विकास उन्नति हुआ कार्यों के अन्दर।
लेकिन जब ताला किसी का बनता है,
तो चाबी ऐसे लुटेरे ये बना ही लेते है।।

 

रचनाकार : गणपत लाल उदय
अजमेर ( राजस्थान )

यह भी पढ़ें :-

सब ढूंढते ही रह जाओगे | Kavita Sab Dhoondte Hi Reh Jaaoge

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *