बर्थडे पर कविता | Poem in Hindi on birthday
बर्थडे पर कविता
( Birthday par kavita )
प्यारी मैम हमारी हो
कॉलेज की उजियारी हो
नन्हे-मुन्ने हम फूलों की
मैंम आप फुलवारी हो।
तुम बच्चों में बच्चे हो
अपने मन के सच्चे हो
प्यार हमें कर जाओ ना
ज्ञान हमें दे जाओ ना
आशीषित कर जाओ ना
हम पर प्यार लुटाओ ना
जन्म मुबारक तुमको हो
हैप्पी हैप्पी बर्थडे हो
बांट मिठाई खाओ ना
खुशियां मिल मनाओ ना।