महात्मा बुद्ध जयंती पर कवि गोष्ठी में कवियों ने समां बांधा
कल सायं पवित्र दिवस बुद्ध जयंती के अवसर पर जांगिड अस्पताल परिसर में बुद्ध की मूर्ति का अनावरण प्रसिद्ध समाजसेवी महेश मिश्रा ने मूर्ति को माला पहनाकर मंत्रोच्चार कर किया। डाॅ मनीष व डाॅ मीनाक्षी की देखरेख मे बनी भव्य धवल प्रतिमा सभी के मन भा गई।
इस अवसर पर महात्मा बुद्ध के जीवन पर शब्दाक्षर राजस्थान प्रदेश इकाई के द्वारा आयोजित कवि गोष्ठी की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश मिश्रा थे। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, प्रोफेसर मोतीचंद मालू, एडवोकेट अश्विनी कुमार महर्षि उषा मानसिंहका डाॅ जगदीश प्रसाद कड़वासरा थे।
कवि गोष्ठी में शब्दाक्षर जिलाध्यक्ष कवि रमाकान्त सोनी डाॅ कैलाश शर्मा गोविंद सज्जन जोशी, श्रीकांत पारीक ‘‘श्री राजस्थानी’’, सुरेश कुमार जांगिड, भवानी शंकर सैनी, रिद्धकरण बासोतिया, जगदीश प्रसाद जांगिड, महेन्द्र कुमावत ने महात्मा बुद्ध विषय पर कविताएं सुनाकर समां महकाया।
मंचस्थ अतिथियों ने कहा कि भगवान बुद्ध के से प्रेरणा लेकर अपना जीवन निर्वाह करना चाहिये। डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि यह बड़े संयोग व आश्चर्य की बात है कि इसी दिन भगवान बुद्ध विष्णु के नवें अवतार का अवतरण हुआ व इसी दिवस उनको सत्य का ज्ञान प्राप्त हुआ।
आज का दिन पवित्र दिन है हम सभी को उनके जीवन से मध्यम मार्ग में चलने की स्वस्थ रहने की कर्मशील रहने की अहिंसा नहीं करना करूणा व सर्वे भंवतु सुखिनः आदि उपदेशों को ग्रहण करना चाहिये। जीव जंतु वनस्पति को भी सुरक्षित रखना हमारी आवश्यकता है ।
कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल सी. एल सैनी, ओमप्रकाश सैन, हरिराम सैनी, जनार्दन घोडेला, सीताराम घोडेला, अलायंस क्लब अध्यक्ष पंकज शाह, सुहित पाडिया, दिनेश चंदेल, ओमप्रकाश गुप्ता, डाॅ शिखरचंद जैन, काशीनाथ मिश्रा, चक्रपाणी मिश्रा उपस्थित रहे। अतिथियों को मुरली मनोहर चोबदार ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार जांगिड व रमाकांत सोनी ने किया।
यह भी पढ़ें :
शब्दाक्षर राजस्थान प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड की कार्यकारिणी का गठन