पं. दीनदयाल उपाध्याय | Pt. Deendayal Upadhyay
पं. दीनदयाल उपाध्याय
( Pt. Deendayal Upadhyay )
वो महान विचारक राजनेता एवं समाज-सुधारक थें,
भारतीय जनसंघ पार्टी बनानें में योगदान वे दिए थें।
काॅलेज समय में राजनीति का निर्णय वो ले लिए थें,
कई-उपलब्धियां कम समय में वे हासिल किए थें।।
पं. दीनदयाल उपाध्याय था उस महापुरुष का नाम,
कभी पत्रकार के रुप में भी किया था इन्होंने काम।
२५ सितंबर १९१६ को जन्में चंद्रभान गाॅंव में आप,
भगवती प्रसाद पिता व राम प्यारी माता का नाम।।
इनके दो वर्ष की उम्र में ही पिता का हो गया निधन,
और कुछ वर्ष बाद ही माॅं का भी हो गया स्वर्गवास।
१८ साल की आयु में इनके भाई ने छोड़ दिया साथ,
यह फिर भी न छोड़ा आस टूटने दिया ना विश्वास।।
राजस्थान से इन्होंने मैट्रिक इन्टरमीडिएट शिक्षा ली,
कानपुर से स्नातक उपाधि पहले नंबर से प्राप्त की।
ढ़ेर परेशानियां झेलकर जिन्होंने नौकरी हासिल की,
किंतु राजनीति के खातिर उन्होंने नौकरी छोड़ दी।।
ज़िन्दगी में विवाह नही करके पार्टी को समर्पित रहें,
अनेंक पुस्तकें लिखकर जो राष्ट्र को समर्पित किए।
आज उनके नाम से है कई सारी योजनाओं के नाम,
आरएसएस के संपर्क में आकर प्रचारक बन गए।।