Shree Ram ki Vanshavali

रामनवमी का त्योहार

रामनवमी का त्योहार

रामनवमी
असहयोग
जो व्यक्ति अकेला
प्रभु भक्ति में रत
रहकर जीवन
जीना जानता हैं ,
वह स्वयं में
आनंद को
खोज लेता हैं ;
उसे प्रभु श्री राम
की तरह असंयम
में असहयोग
करने में कोई
कठिनाई नहीं
होती हैं ।
क्योंकि उसके
मन में कोई
चाह नहीं हैं ,
आकांक्षा नहीं हैं ,
वह स्वयं आत्मा
में संतुष्ट हैं ।
जो सन्तुष्ट
है वह प्रभु श्री
राम की तरह
कर सकता है
असहयोग ।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़)

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *