Roothe Alfaaz
Roothe Alfaaz

रूठे अल्फाज़

( Roothe alfaaz )

 

अल्फाज रूठ से गए मुझ से ,
मानो कहते हों
खफा हू मै तुझसे

गम ए दर्द सुनाऊं
तो आंसू के मोती पलकों पर छलकते

खुशियों के गीत सुनाऊं
तो शहनाई कानों में बजाते

यादों के पन्ने पलटकर देखू,
तो होठों पर खामोशी बैठा देते

यारी की महफिल के सपने सजाऊं
तो अब जिम्मेदारियों के होठ खामोश होजाते

दिल खोलकर यारी निभाना चाहूं
तो लफ्ज़ किसी कोने में छुपकर शरमाते

यादों में खो जाऊं
तन्हा खुदको सजाऊं
तो उसके सपने सजाते,
अल्फाज होटों पर मुस्कुरा जाते
अल्फाज रूठ गए मुझसे
मानो कहते हैं
खफा हूं मैं तुझसे

नौशाबा जिलानी सुरिया
महाराष्ट्र, सिंदी (रे)

यह भी पढ़ें :-

मै फक्र से कहती हूं | Phakar se

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here