गणतंत्र दिवस पर संजीवनी संस्था के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी आयोजित

जांगिड अस्पताल मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर संजीवनी संस्था के तत्वावधान में एक शाम शहीदों के नाम काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की। मुख्य अतिथि मुरली मनोहर चोबदार थे। विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद जांगिड, सुरेन्द्र ख्यालिया, सी.एल सैनी, डाॅ अंबरिश शर्मा थे।

कार्यक्रम में हरेन्द्र त्यागी ने वर्दी पर देशभक्ति से ओप्रप्रोत कविता सुनाकर समां महकाया। डाॅ कैलाश शर्मा ने मेरा प्यारा हिंदुस्तान रचना सुनाई। कवि रमाकांत सोनी ने वीररस की रचना सरहद के रखवालो को शत शत वंदन करती हुई कविता प्रस्तुत की।

रिद्धकरण बासोतिया ने फौजी की वेदना धरती मां मनै लोरी दे सुनाई। डाॅ अंबरिश शर्मा, सुमन राठौड़, काशीनाथ मिश्रा, मुरली मनोहर चोबदार, महेन्द्र कुमावत, जगदीश प्रसाद जांगिड ने भी देशभक्ति की कविताएं सुनाई। टी एम त्रिपाठी, सी.एल सैनी ने गणतंत्र दिवस की महता पर प्रकाश डाला।

डा जांगिड ने अपने उदबोधन मे कहा कि हमे अभिमान है कि हम हिंदुस्तानी है उससे ज्यादा गर्व है कि हम उस जिले के निवासी है जो दुनिया मे सबसे ज्यादा देशसेवा के लिये सैनिक भेजता है हमें देश में शांति से साम्प्रदायिक सौहार्द रखते हुये रहना चाहिये तभी विकास का मार्ग खुला रहता है।

आपने कहा कि गणतंत्र हमें कर्तव्य बोध कराता है समरसता का पाठ पढ़ाता है तथा जरूरतमंद की सेवा करने की प्रेरणा देता है यही हमें रामराज्य की स्थापना मे सहयोग देंगे। कवियों से निवेदन है कि वे सभी उददेश्यों के लिये समय समय पर रचनाएं तैयार करें व भगवान राम के आदर्शो को स्थापित करने मे सहयोग करें।

कार्यक्रम में टी एम त्रिपाठी, डाॅ मीनाक्षी जांगिड, डाॅ मनीष जांगिड, डा शिखरचंद जैन, डाॅ जे.एन. पालीवाल सहित जांगिड अस्पताल के स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के बाद किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि रमाकांत सोनी ने किया।

यह भी पढ़ें :-

मुनव्वर राना को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में किया याद दी श्रद्धांजलि

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *