संत गुरु घासीदास

संत गुरु घासीदास | Sant Guru Ghasidas

संत गुरु घासीदास

छोटे-बड़े का भेद मिटाकर,सबको एक समान बनाए।
संत गुरु घासीदास का संदेश,जो जग को राह दिखाए।
दूसरे का धन पत्थर समझो,परस्त्री को माता मानो।
सत्य की डगर पर चलकर,जीवन को उजियारा जानो।

जुआ-शराब के मोह को छोड़ो,ये दुख का कारण है।
पाप की राह जो चुने,वो केवल संकट का दर्पण है।
संत की वाणी अपनाकर, सत्य की शपथ उठाओ।
प्रेम,करुणा और दया से,जीवन को सुंदर बनाओ।

जहां भेदभाव न हो,ऐसा समाज खड़ा करें।
हर दिल में प्रेम का दीपक जले, ऐसा प्रयास करें।
संत घासीदास की शिक्षा,हर जीवन में खुशहाली लाए।
सत्य,अहिंसा और सेवा का पथ, सच्चा धर्म कहलाए।

सुन्दर लाल डडसेना”मधुर”
ग्राम-बाराडोली(बालसमुंद),पो.-पाटसेन्द्री
तह.-सरायपाली,जिला-महासमुंद(छ. ग.) पिन- 493558
मोब.- 8103535652

यह भी पढ़ें:-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *