सर उठाना तो सदा बेबसी से बेहतर है

Ghazal | सर उठाना तो सदा बेबसी से बेहतर है

सर उठाना तो सदा बेबसी से बेहतर है

( Sar Uthana To Sada Bebasi Se Behtar Hai )

 

सर  उठाना  तो  सदा  बेबसी से बेहतर  है

सर-कशी कैसी भी हो ख़ुद-कुशी से बेहतर है

 

हुस्न सजने से , संवरने से दबा जाता है

क्या कोई रंग तेरी  सादगी  से बेहतर है

 

उसकी आमद पे  मेरी आँख ने पूछा  मुझसे

क्या चमकता है जो अब रोशनी से बेहतर है

 

एक तितली ने  कहा, देख के  गुलदानों को

फूल जंगली  ही  सही, काग़ज़ी से बेहतर है

 

गर  वतन  के  लिए  ये  जान  चली  जाएगी

मौत कैसी भी हो फिर ज़िन्दगी से बेहतर है

 

?

कवि व शायर: मुकेश शर्मा
पिता का नाम : नरेंद्र कुमार शर्मा
शिक्षा: एम टेक
निवासी: अहमदाबाद

यह भी पढ़ें : 

Ghazal Mushkil tha Daur | मुश्किल था दौर और सहारे भी चंद थे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *