सत्यवती सिंह सत्या की पहल, विनय साग़र जायसवाल की अध्यक्षता में हुआ भव्य कविसम्मेलन
शुभम मैमोरियल साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था की अध्यक्षा सत्यवती सिंह सत्या ने कविसम्मेलन का आयोजन शायर विनय साग़र जायसवाल की अध्यक्षता में डाक्टर अखिलेश कुमार गुप्ता जी के निवास पर किया।
मुख्यातिथि रहे वरिष्ठ कवि रणधीर प्रसाद गौड़ धीर व विशिष्ट अतिथि रहे कवि हिमांशु श्रोतिय निष्पक्ष संचालन हास्य कवि मनोज दीक्षित टिंकू ने किया। मां शारदे की वंदना हास्य कवि उमेश त्रिगुणायत अद्भुत ने की।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। द्वितीय सत्र में कवि, शायरों ने विभिन्न रसों से कवि सम्मेलन में रंग भर दिए।
कार्यक्रम के तृतीय सत्र में डाक्टर अखिलेश कुमार गुप्ता ने गुरु के रूप में शायर विनय साग़र जायसवाल को सम्मानित किया। कार्यक्रम में
सत्यवती सिंह सत्या,
विनय साग़र जायसवाल,र
णधीर प्रसाद गौड़ धीर,
हिमांशु श्रोतिय निष्पक्ष,
अवजीत सिंह अवि,
राम कुमार भारद्वाज अफ़रोज़ ,
ठाकुर राम प्रकाश सिंह ओज ,
ग़ज़लराज,
उमेश त्रिगुणायत अद्भुत,
राजकुमार अग्रवाल,
प्रकाश निर्मल ,
रामधनी निर्मल ,
दीपक मुखर्जी,
बिजेंद्र अकिंचन,
मनोज दीक्षित टिंकू,
हरिकांत मिश्रा चातक,
डाक्टर अखिलेश कुमार गुप्ता
एवं उनकी पत्नी सहित सभी ने कार्यक्रम में बेहतरीन कविता, गीत, ग़ज़ल व भजन प्रस्तुत किए।
आभार डाक्टर अखिलेश कुमार गुप्ता ने प्रकट किया ।
यह भी पढ़ें :
कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोधार्थी, अरविंद कुमार मौर्य को गुरु सम्मान से सम्मानित