सिर्फ | Sirf
सिर्फ
( Sirf )
मिला सिर्फ दर्द ,और मिले सिर्फ आंसू
आपसे लगाकर दिल,कहो हमे क्या मिला
मिल गई है मंजिल ,आपकी तो आपकी
आपकी यादों के सिवा,कहो हमे क्या मिला
कह दिए होते,नही मंजूर यह सिलसिला
रेत की तृष्णा के सिवा,कहो हमे क्या मिला
सिवा प्यार के कब तुम्हारा,साथ हमने मांगा
खामोशी के सिवाऔर,कहो हमे क्या मिला
इसे ही तो कहते नही,दिल का लगाना कभी
इंतजार के सिवा और ,कहो हमे क्या मिला
बेहतर है,ले लो ,अपनी यादों को भी मुझसे
इस दिल को तड़प के सिवा,और क्या हमे मिला
( मुंबई )