Sumit ka Parichay
Sumit ka Parichay

मेरा परिचय

( Mera Parichay )

 

सुमित मानधना ‘गौरव’ नाम है,
व्यापार करना मेरा मूल काम है।

लेखक शायर कवि हूँ मैं बाय प्रोफेशन,
कहानी शायरी कविता लिखना है पैशन।

पैरोडी सोंग्स भी मैं अक्सर बनाता हूँ,
स्टैंड अप कॉमेडी से सबको हँसाता हूँ ।

एक्टिंग व राइटिंग के ऐप्स
रहते मेरे संग है,
मीम्स बनाना सुविचार लिखना
मेरे जीवन का अभिन्न अंग है।

थोड़ी बहुत एक्टिंग भी
करना जानता हूँ ,
हर किरदार में बखूबी
ढलना जानता हूँ।

कुकिंग और सिंगिंग का भी
शौक रखता हूँ ,
मैं जो भी करता हूं दिल
से करता हूँ ।

हिन्द का मैं बेटा हूँ,
हिन्दी मेरी शान है।
यही मेरा परिचय है,
यही मेरी पहचान है।*

जोधपुर मेरी आन बान है,
सूरत मेरी शान है।
एक ने मुझे नाम दिया,
एक ने दी पहचान है।

जोधपुर मेरे रगों में,
सूरत मेरी जान है।
एक में बचपन बिताया,
एक में हुए जवान है।

जोधपुर मेरी जन्मभूमि है,
सूरत मेरी कर्म भूमि है।
दोनों का ही कर्ज चुकाना है,
दोनों के मुझ पर एहसान है।

 

कवि : सुमित मानधना ‘गौरव’

सूरत ( गुजरात )

यह भी पढ़ें :-

कमाल करते हो | Kamaal Karte ho

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here