स्वामी- विवेकानंद

( Swami Vivekananda )

( 2 )

वेदांत ज्ञान अद्भुत प्रबोधन,
सह्रदय मानवता श्री वंदन ।
सनातन धर्म ध्वज पताका,
वैश्विक पटल अनूप मंडन ।
युग युगांतर नैतिक उपदेश,
दर्शन अंतर अनुभूत आनंद ।
प्रेरणा पुंज व्यक्तित्व,स्वामी विवेकानंद ।।

दृढ़ संकल्प लक्ष्यबद्ध कर्म ,
सकारात्मक सोच आह्वान ।
आशा उमंग अंतर हिलोरित,
कर्मयोग सह साधना ध्यान ।
स्नेह प्रेम मर्यादा अहम,
संबंध पटल अपनत्व छंद ।
प्रेरणा पुंज व्यक्तित्व, स्वामी विवेकानंद ।।

आरोग्यता आत्म विश्लेषण,
सफलता प्राप्य मुख्य बिंदु ।
परास्त नित्य संघर्ष बाधा,
साहस आत्मविश्वास मित्र बंधु ।
धर्म रक्षा दृढ़ प्रतिज्ञा शीर्ष,
सकारात्मकता विमुक्त हर फंद।
प्रेरणा पुंज व्यक्तित्व, स्वामी विवेकानंद ।।

चिंतन मनन भाव तरंगिणी,
पुरुषार्थ पथ दिव्य गमन।
जोश उत्साह धैर्यता ध्येय,
नैराश्य वैमनस्य मूल शमन ।
विस्तार जीवन संकुचन मृत्यु,
आत्मर्पण ज्योत गुरुत्व सुगंध ।
प्रेरणा पुंज व्यक्तित्व,स्वामी विवेकानंद ।।

महेन्द्र कुमार

नवलगढ़ (राजस्थान)


( 1 )

भारत यश फैलाने ने जग में,
ऐसा पूत सपूत हुआ ।
12 जनवरी 1863 में,
पैदा एक अवधूत हुआ।

विश्वनाथ दत्ता थे पिता ,
और भुनेश्वरी थी महतारी।
कोलकाता थी जन्मस्थली,
हर्ष हुआ जन-जन भारी ।।

चंचल बालक नाम नरेंद्र,
हमजोली सरताज थे।
कुश्ती लाठी मुक्केबाजी,
हर दिल के हमराज थे।।

साहित्य कला गणित विज्ञान,
अभिनय में प्रवीण हुए।
इतिहास दर्शन अंग्रेजी में,
वो ज्ञानी और गंभीर हुए ।।

मानव से महामानव बनता,
हर बाधा जो सहता है।
अग्नि में तप कर सोने का,
कुंदन सा रूप संवरता है।।

उसी तरह नर इंद्र में,
औचक विपदा आती है।
साया सिर से उठा पिता का
,माता भी स्वर्ग सिधाती है।।

इस दुख से दिल उद्विग्न हो,
मन ईश्वर में लग जाता है।
गुरु रामकृष्ण सा पा करके,
अध्यात्म से जुड़ जाता है।।

मानस पुत्र बन कर उनका,
तब नाम विवेकानंद हुआ।
धर्म कर्म का मर्म जगा,
जन सेवा सचिदानंद हुआ।।

अमेरिका के शिकागो में ,
भारत परचम लहरा दिया।
शुन्य से ब्रह्मांड बना,
वेदों का सार बता दिया।।

क्या है हिंदू क्या है हिंदी ,
समझे सब नर नारी है ।
वसुधा को परिवार समझते,
यही संस्कृति हमारी है।।

?

कवि : सुरेश कुमार जांगिड़

नवलगढ़, जिला झुंझुनू

( राजस्थान )

यह भी पढ़ें :-

प्रथम पूज्य आराध्य गजानन | Kavita

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here