ऊँची उड़ानों के थे | Unchi Udaano ke the
ऊँची उड़ानों के थे
( Unchi udaano ke the )
यह भी अहसान कुछ क़द्रदानों के थे
जो निशाने पे हम भी कमानों के थे
जो भी सीनों पे सब आसमानों के थे
वो सभी तीर अपनी कमानों के थे
ठोकरों ने भी बख़्शा हमें रास्ता
हौसले जब दिलों में चटानों के थे
हैं निगाहों में अब भी वो रश्क-ए-चमन
जो भी जाँबाज़ ऊँची उड़नों के थे
जुगनुओं को भी डसने लगी तीरगी
हुक़्म ऐसे यहाँ हुक़्मरानों के थे
तितलियों को भी शर्मिंदा होना पड़ा
काग़ज़ी फूल सब फूलदानों के थे
ले गयी भूख बच्चों की किलकारियां
हम तो पुर्ज़े फ़कत कारख़ानों के थे
.उम्र भर हम तो साग़र चले धूप में
आसरे कब हमें सायबानों के थे