What is Internet Hindi essay

निबंध : इंटरनेट क्या है इसका उपयोग एवं लाभ | Hindi Essay

निबंध : इंटरनेट क्या है इसका उपयोग एवं लाभ

( Essay: What is Internet, its use and benefits in Hindi )

 

प्रस्तावना

आज के समय में इंटरनेट एक ऐसा शब्द है जिससे हर कोई परिचित है। आज के दौर में इंटरनेट के बिना कोई भी कार्य आसानी से नहीं किया जा सकता है।

क्या है इंटरनेट ( What is inernet in Hindi  ) :-

इंटरनेट पूरे दुनिया में फैला हुआ एक ऐसा नेटवर्क है जिसके जरिए एक कंप्यूटर विश्व के सभी कंप्यूटर से जोड़ने की क्षमता रखता है। यह इंटर कनेक्टेड कंप्यूटर का एक नेटवर्क है।

इंटरनेट के अंतर्गत कई प्रकार के प्रोटोकॉल तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जिसके जरिए कई सारी कार्य होते हैं। आज इंटरनेट की पहुंच शहरों के साथ-साथ गांव तक भी हो गई है।

इंटरनेट की खोज ( Invention of internet in Hindi ) :- 

इंटरनेट की खोज करने का श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं बल्कि कई वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को दी जाती है। 1957 में शीतकालीन युद्ध के दौरान अमेरिका को एक ऐसी तकनीक बनाने का विचार आया जिससे एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को आसानी से जोड़ा जा सके।

आज पूरी दुनिया इसी सुझाव पर काम कर रही है। इसी सुझाव का नाम 1980 में इंटरनेट रखा गया। आज इंटरनेट लाखों करोड़ों लोगों की लाइफ लाइन बन गई है।

इंटरनेट क्रांति ( Internet revolution in HIndi ) :-

जिस प्रकार से हमारे देश में फसलों के उत्पादन के लिए हरित क्रांति, दुग्ध उत्पादन के लिए श्वेत क्रांति चलाई गई शायद उसी तरीके से इंटरनेट का प्रयोग आज भारत में हो रहा है।

ऐसे में यही कहा जा सकता है कि यह इंटरनेट क्रांति है। आज इस क्षेत्र में नए-नए आविष्कार हो रहे हैं। आज इसका विकास सुदूर क्षेत्रों तक पहुंच गया है। 3G, 4G, 5G जैसी तकनीकी आ रही है।

इंटरनेट का महत्व ( Importance of internet in Hindi ) :-

वर्तमान समय में इंटरनेट का महत्व बढ़ गया है। अब इंटरनेट के जरिए एक व्यक्ति दुनिया के किसी कोने में बैठकर पूरी दुनिया के बारे में सर्च कर सकता है।

किसी बीमारी, किसी तकनीकी, किसी भी चीज के बारे में इंटरनेट की मदद से पता लगाया जा सकता है। इंटरनेट पर लगभग हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।

इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए कई प्रकार के ब्राउज़र से हैं। जैसे विंडोज एक्सप्लोरर, गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स, ओपेरा मिनी, आदि।

इसके अलावा इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर भी हैं। भारत में एयरटेल, बीएसएनल, जिओ, idea-vodafone जैसी कंपनियां इंटरनेट की सुविधा प्रदान करती हैं।

इंटरनेट का बढ़ता महत्व ( Growing importance of internet in Hindi ) :-

आज के समय में जिस तरह से इंटरनेट का उपयोग और आवश्यकता महसूस की जा रही है। उसके अनुसार यही कहा जा सकता है, कि आज के समय में हमारे जीवन के लिए इंटरनेट बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। इंटरनेट का इस्तेमाल कई क्षेत्रों में किया जाता है। जैसे –

शिक्षा के क्षेत्र में ( Internet in the feild of education in Hindi ):-

शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट काम बहुत ज्यादा योगदान है। ऑनलाइन परीक्षा देने, ट्रेनिंग प्राप्त करने, डिस्टेंस लर्निंग जैसे कार्यक्रमों में इंटरनेट का महत्वपूर्ण योगदान है। कोरोना वायरस महामारी के दौर में ऑनलाइन पढ़ाई होने लगी, ऐसे में इंटरनेट का महत्व बढ़ गया।

चिकित्सा के क्षेत्र में  ( Internet in the field of medicine in Hindi ) :-

इंटरनेट के माध्यम से चिकित्सा सेवा तक लोगों की पहुंच आसान हो गई है। मरीज का रिकॉर्ड आसानी से उपलब्ध हो जाता है और इलाज करने में सुविधा होती है। इंटरनेट की मदद से हॉस्पिटल को मैनेज करना आसान हो गया है तथा कम खर्च में बेहतर इलाज मिलने लगे हैं।

जानकारी प्राप्त करना  ( Internet in the field of getting knowledge ) :-

आज इंटरनेट का इस्तेमाल करके किसी भी विषय पर जानकारी हासिल की जा सकती है। सेवा, चिकित्सा से जुड़ी तकनीकी वर्तमान काल भूतकाल से जुड़े तमाम आंकड़ों को इंटरनेट की मदद से आसानी से हासिल किया जा सकता है।

विभिन्न समाचारों को भी इंटरनेट की मदद से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन अर्थात नेट बैंकिंग की सुविधा मिलने लगी है और बैंकों तक लोगों की पहुंच आसान हो गई है।

आज चंद मिनट में पैसे को ट्रांसफर किया जा सकता है। बिल जमा किया जा सकता है। और अन्य सभी काम किए जा सकते हैं।

इंटरनेट से नुकसान ( Disadvantages of internet in Hindi );-

इंटरनेट से कई तरह के फायदे प्राप्त होने लगी है तो वहीं इसके नुकसान भी है इंटरनेट की वजह से लोग कई तरह की समस्याओं का सामना करते हैं।

इंटरनेट की वजह से साइबर क्राइम बढ़ गया है। अब लोग आसानी से दूसरों को ब्लैकमेल कर सकते हैं। ऐसे में इंटरनेट काफी जोखिम भरा भी है। कई सारे लोगों को इसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

लेखिका : अर्चना  यादव

यह भी पढ़ें :-

पर्यावरण संरक्षण एवं भारतीय संविधान | Essay in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *