जिंदगी बदल जाती है | Zindagi Badal Jaati Hai
जिंदगी बदल जाती है
( Zindagi badal jaati hai )
अगर दिल में तेरे मुहब्बत बसी है
जमी दुश्मनी भी पिघल जाती है।
जलन है दिलो में अगर तेरे हरदम
बिना आग के आग जल जाती है।
अगर हौसला है दिलों में तुम्हारे
पल भर में किस्मत बदल जाती है।
खुद पर भरोसा रहेगा जब तेरा
अंधेरों में भी रोशनी जल जाती है ।
धीरज रखोगे अगर मन में अपने
एक छोटी मेहनत भी फल जाती है।
नफरत भरी है अगर तेरे मन में
मीठी बोली से गोली चल जाती है।
अगर है भरोसा खुदा पर तुम्हारा
भंवर में फंसी नाव निकल जाती है।।