kabhi us shahar kabhi is shahar

कभी उस शहर कभी इस शहर | kabhi us shahar kabhi is shahar

कभी उस शहर कभी इस शहर

( Kabhi us shahar kabhi is shahar )

 

कभी उस शहर

कभी इस शहर

गरजते, बरसते

आखिर

कुछ बादल

मेरे शहर भी

आकर छा ही गये

कुछ देर ही सही

गरज कर

बरस भी गये

हवा कि

चलो

कुछ तल्खी

कम हुई

खुश्की नम हुई

मौसम के

बिगड़े अंदाज़ की

अकड़ नरम हुई

क्या हुआ

‘गर पहले

आँधियाँ चली

धूल उड़ी

मिट्टियों ने

बसेरों को

चेहरों को

मटैला

कर दिया

तेरी मेरी

आँखों में तो

पहलेे ही

कौन सा

रड़क

कम थी

कुछ बूंदे

जो

बरस गई

चलो

अच्छा है

कि

सीने की

जलन कम हुई..

?

Suneet Sood Grover

लेखिका :- Suneet Sood Grover

अमृतसर ( पंजाब )

यह भी पढ़ें :-

फुरसत मिली | Poem fursat mili

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *