गौरी विनायकम | Aarti Gauri Vinayakam
गौरी विनायकम
( Gauri Vinayakam )
एकदंत दयावंत लंबोदर
गौरी विनायकम
कृपा दृष्टि कीजिए l
सुखकर्ता दुखहर्ता विघ्नहर्ता
कष्टों को दूर कर
ज्ञान हमको दीजिए l
वक्रतुंड महाकाय शंभू सुत
पूज्य प्रथम आप तो
सवार काज दीजिए l
जय देव मंगल मूर्ति गणेश
दुष्टों का दलन कर
विघ्न हर लीजिए l
रिद्धि सिद्धि भालचंद्र
गौरी शंकर धूम्रवर्ण
मोदक ग्रहण कीजिए l
पुष्प की वर्षा में
मूषक वाहन सहित
प्रवेश घर कीजिए l