दी ग्रेट कपिल शर्मा

दी ग्रेट कपिल शर्मा | Kapil Sharma par kavita

दी ग्रेट कपिल शर्मा

( The great Kapil Sharma )

 

–> कपिल कपिल नहीं, हंसी का फब्बारा है |?|
1.दी कपिल शर्मा टी.वी.शो, लाफिंग गैस का गुब्बारा है |
आता शनि रविबार रात सोनी पर, ठहाकों का फब्बारा है |
हंसना-हांसना खुशियाँ फैलाना, सोनी टी.वी.की पहचान है |
कपिल कपिल नहीं रहा अब, करोडों चेहरों की मुस्कान है |

–> कपिल कपिल नहीं, हंसी का फब्बारा है |?|

2.एक समय था जब दर-दर, भटके सफलता की आस में |
कहीं से आशा कभी निराशा, तंग जेब फुटपाथ की सांस में |
कहीं विफलता कई सफलताएं, मन अभी भी शांत न था |
कलर्स के संग कॉमेडी नाईट, ठहाकों का अब अंत न था |

–> कपिल कपिल नहीं, हंसी का फब्बारा है |?|

3.हास्य कॉमेडियन और भी आए, चली नहीं पर किसी की |
सब की खींचे खूब हांसाये, कॉमेडी चलती है अब उसी की |
लाख हो टेंशन मुंह लटका हो, कपिल नाईट एक बाम है |
दुनिया का एक हास्य मंच जो, कपिल शर्मा की शाम है |

–> कपिल कपिल नहीं, हंसी का फब्बारा है |?|

4.कभी कलर्स के अब सोनी संग, रस भरे रसगुल्ले हैं |
टीम कपिल की गजब कर रही, हर घर में हंसगुल्ले हैं |
सब बच्चे-बूढे-मर्द-जनाना, हंस-हंस के माला-माल हुए |
है परिवारिक नहीं अभद्रता ,हंसते-हंसते कई साल हुए |

–> कपिल कपिल नहीं, हंसी का फब्बारा है |?|

5.कलाकार सब इसी मंच पर, आते फिल्म प्रामोसन को |
घर बैठे मिल पाते हैं सबसे, खुद बातें सुन हंसाते मन को |
एक हैं अक्षय जब-जब आते, कपिल किनारे हट जाते हैं |
लेकिन सच मे हमें हंसाने, हर घर कपिल शर्मा जी आते हैं |

–> कपिल कपिल नहीं, हंसी का फब्बारा है |?|

6.सुदीश भी चाहे एक न एक दिन, कपिल मुझे बुलवायेंगे |
मुझको मंचासीन करा कर, मुझे आप सभी से मिलवायेंगे |
घर में बैठे हम-आप सभी को, हर किसी को हंसाते रहें |
यूँ ही चलता रहे फूले-फले, हर किसी को गुदगुदाते रहें |

–> कपिल कपिल नहीं, हंसी का फब्बारा है |?|

=-> कपिल शर्मा जी और उनकी टीम को लख-लख धन्यवाद ||

 

लेखक:  सुदीश भारतवासी

 

यह भी पढ़ें : 

राउडी राठौर-2 ( हिंदी फिल्म स्क्रिप्ट )

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *