पीछे हटना नहीं | Kavita in Hindi Motivational
पीछे हटना नहीं
( Piche hatna nahi )


( Piche hatna nahi )


अन्तर्मन का दीया दीपावली के दीये तोबुझ जाएँगेएक रात के बाद किन्तु अन्तर्मन का दीयासदैव जलाए रखना तांकि मिट सकेनिराशाओं का तिमिरचमकता रहेआशाओं का शिविर जगमगा उठेयह दिवस ओ निशाभावनाओं की हर दिशा यदि हो सके तोजलानाकिसी असहाय केबुझे हुए दीयेरौशनी के लिए। डॉ जसप्रीत कौर फ़लक( लुधियाना ) यह भी पढ़ें :-

महामहिम द्रोपदी मुर्मू ( Mahamahim draupadi murmu ) अपनें अनुभवों और कार्यो से पाया आपनें मुकाम, शिक्षक समाजसेवी राजनीति में किऍं बहुत काम। अभिनन्दन और अभिवादन है आपका महामहिम, माननीया श्रीमती द्रोपदी मुर्मू है जिनका यह नाम।। एक बार फिर से रच दिया है आपनें ऐसा इतिहास, महिलाओं का मान बढ़ाया जिसका…

शालिग्राम तुलसी कहलाई हूॅ विष्णु की अनुयायी हूँ,मैं वृन्दा तुलसी माई हूँ।टेक वरों की माता हूँ,भाग्य विधाता हूँ।सुख की दाता हूँ,मैं रज रक्षक सबकी,भाग्य भव दाता हूँ ।हर भवन में आई हूँ,विष्णु की अनुयायी हूँमैं वृन्दा तुलसी माई हूँ।।1। दैत्य कुल में जन्मी,हरि कीर्तन की धुनी,त्रिभुवन बंदन में रमी,पतितों की हूँ तारिणी।सत्य सतीत्व को पहनीलक्ष्मी…

सदाचार ( Sadachar ) आए हो दुनिया में तो, दुनियादारी भी निभाओ, ऐ इंसानों थोड़ा तो सदाचार का गुण अपनाओ, आकर जहाने-फ़ानी में न अपना फ़र्ज़ भूलाओ, ऐ इंसानों थोड़ा तो सदाचार का गुण अपनाओ, भूखे,बिलकते बच्चों से ना तुम मुँह फेर जाओ, ऐ इंसानों थोड़ा तो सदाचार का गुण अपनाओ, अपनी भरी प्लेट…

वायरल होने का चस्का ( Viral hone ka chaska ) सबको लगा है आजकल वायरल होने का चस्का, फेमस हो जाऊं कुछ भी करके ऐसी है यह मंशा। लड़के-लड़कियां युवा व्यक्ति चाहें उम्र वृद्धावस्था, चढ़ा हुआ है हर व्यक्ति को गहरा इसका ये नशा।। चिपके हुए रहते है सभी आज मोबाइलों में…

मानव के अधिकार समझें ( Manav ke adhikar samjhe ) देश-दुनिया के इतिहास में यह दिन भी है ख़ास, जागरुक करें पूरे विश्व को ऐसी रखनी है आस। १० दिसंबर को मनाता है यह दिवस हर इन्सान, मानव के अधिकार समझाएं करें ऐसे ये प्रयास।। जिसमे शामिल है सबको ये स्वतंत्रता अधिकार, स्वास्थ्य…