फूल बिछाना आ गया | Phool Bichana aa Gaya
फूल बिछाना आ गया !
( नज़्म )
तेरे आते ही मौसम सुहाना आ गया,
इनकार में इकरार का जमाना आ गया।
वही रस, वही लहजे में खनक, वही अदा,
मानों फिर से अनार में दाना आ गया।
मैं चुमूँगा इन जुल्फों की घटाओं को,
मेरे कूचे में फिर मयखाना आ गया।
छलकेगी मदिरा उन हसीं नजरों से,
रोज-रोज पीने का बहाना आ गया।
इश्क़ और हुस्न को कोई रुसवा न करे,
हुस्न का वो बोझ फिर उठाना आ गया।
रफ्ता-रफ्ता मिट जाएँगी सारी दूरियाँ,
मुझे अब गिले-शिकवे भुलाना आ गया।
मत छिड़को मेरे जख्मों पे कोई नमक,
हर मुश्किल से मुझे टकराना आ गया।
ऐब अब दूसरों में मुझे दिखता ही नहीं,
जब से मेरे सामने आईना आ गया।
पत्थर की तरह चुप रहना छोड़ दिया मैंने,
हुस्न की दरिया में नहाना आ गया।
खुशबू आती है मेरे घर तक उसके बदन से,
मुझे भी अब तकदीर सजाना आ गया।
झाँक करके देखो मेरी आँखों का ख्वाब,
सलीके से मुझे अब जीना आ गया।
इकठ्ठा करता हूँ साया, उसे धूप न लगे,
कांटे हटाकर फूल बिछाना आ गया।
लेखक : रामकेश एम. यादव , मुंबई
( रॉयल्टी प्राप्त कवि व लेखक )