sad shayari in hindi || तुम इतनी कठोर
तुम इतनी कठोर
( Tum Itni Kathor )
तुम इतनी कठोर
कैसे हो सकती हो..?
क्या भूले से भी
मेरे नाम से
तुम्हारा दिल
नहीं धड़कता…..
तुम्हारे दिल में
मेरे लिए थोड़ा सा भी
प्रेम नहीं है क्या
जो इतनी
बे-मुरोव्वत
बन गई हो….
अभिव्यक्ति पथ ( Abhivyakti path ) अभिव्यक्ति पथ मनोज्ञ, प्रियम्वदा शब्द श्रृंगार से हिय चिंतन नैतिक सहज भाव सकारात्मकता ओतप्रोत । यथार्थ अवबोधन संबोधन , पटाक्षेप झूठ पाखंड श्रोत । कारण प्रभाव परिणाम अहम, संप्रेषण उपमा अमिय सार से । अभिव्यक्ति पथ मनोज्ञ, प्रियम्वदा शब्द श्रृंगार से ।। वय लिंग समूह शिक्षा ज्ञान, परम…
मोहब्बत में अंतर ( Mohabbat me Antar ) पहले और अब में बहुत अंतर आ गया है। मिलने मिलाने का अब दौर खत्म सा हो गया है। आत्मीयता का तो मानों अब अंत सा हो रहा है। रिश्तें नाते तो अब सिर्फ टेकनालाजी से निभ रहे है।। वो भी क्या दिन थे जब चुपके चुपके…
कुशल राजनीतिज्ञ थे वाजपेयी ( Kushal rajnitigya the Vajpayee ) अपनें आदर्शों से बनाई जिन्होंने ख़ास पहचान, ऐसे कुशल राजनीतिज्ञ थें वें प्रधानमंत्री महान। अटल जिनके इरादें एवं अटल बिहारी था नाम, ढ़ेर कविताएं लिखी इन्होंने बरसे जिससे ज्ञान।। वें प्रेरणादायक ऐसी रचनाएं हुई प्रसिद्ध संसार, ज्ञान ध्यान वें करते रोज़ाना सबसे…
यहाँ वहाँ बिखरे पन्नों पर ( Yahan wahan bikhre pannon per ) 1. यहाँ वहाँ बिखरे पन्नों पर, नाम लिखा हैं मेरा। धुधंली सी यादों में शायद, नाम लिखा हैं तेरा। शब्द शब्द को जोड़ रहा हूँ, मन मंथन बाकी है, याद नही कि कौन था दिल पे,नाम लिख दिया तेरा। 2. उड़ा…
जाता हुआ दिसंबर ( Jata hua December ) जाता हुआ ये दिसंबर देखो कुछ कह रहा है, बीते साल की स्मृतियों को , खुशियों संग विदा किया हैं।। आने वाले समय के भव्य , स्वागत के लिए तत्पर खड़ा मुख मंडल पर मुस्कान लिए, जाता हुआ ये दिसंबर कुछ कह रहा ।। आओ समेट…
2020 कोरोना महामारी का साल ( 2020 Corona mahamari ka sal ) यह साल 2020 कोरोना महामारी का साल है || 1. हाहाकार मची दुनिया में, कैसी ये बीमारी है | चाइना से ये प्रकट हुई, सारी दुनिया पर भारी है | हजारों ग्रसित थे शुरुवात मे, करोडों मे हावी महामारी है |…