sad shayari in hindi || तुम इतनी कठोर
तुम इतनी कठोर
( Tum Itni Kathor )
तुम इतनी कठोर
कैसे हो सकती हो..?
क्या भूले से भी
मेरे नाम से
तुम्हारा दिल
नहीं धड़कता…..
तुम्हारे दिल में
मेरे लिए थोड़ा सा भी
प्रेम नहीं है क्या
जो इतनी
बे-मुरोव्वत
बन गई हो….
जिंदगी एक किताब है ( Zindagi ek kitab hai ) जिंदगी एक किताब है जिसमें अनेक पन्ने हैं, कुछ पन्ने फूल के, कुछ कागज के जिसमें सुख-दुख की कहानी लिखी है बीती हुई अपनी जवानी लिखी है, जिसमें खुशियां भी है गम भी है कुछ ज्यादा भी है कुछ कम भी है ढेर सारी…
रिश्ते बिंदास अच्छे लगते हैं ( Rishte bindas achhe lagte hain ) खिलते फूल चमन मे प्यारे अच्छे सच्चे लगते हैं। मधुरता घोलते रिश्ते सब बिंदास अच्छे लगते हैं। स्नेह सुधा अविरल धारा अपनापन अनमोल प्यारा। सद्भावों की खुशबू महके खुशियों भरा चमन हमारा। रिश्तो की डोर नाजुक चेहरे मुस्कुराते अच्छे लगते हैं। मीठे…
भाग कर प्रेम और विवाह ( Bhag kar prem aur vivah ) पत्नि ने मुझसे चिरोरी करते हुए कहा “चलो हम भाग कर शादी कर ले। ” हरेक पत्नि की तरह मेरी पत्नी भी एक ऐसा बिजली का तार है जो दूर से भी झटके मारती है। इस बार चिरोरी कर रही थी। लगता…
आदमियत ( Aadamiyat ) आया हुआ आज रुकता नही आनेवाले कल को कोई रोक सकता नहीं इन्ही के बीच भागती हुई जिंदगी मे भी कोई समरसता नहीं क्या खो चुके हो और क्या खो दोगे यह आपके समझ की बात है किंतु,वसीयत मे क्या रख पाओगे यह आपके निर्णय की बात है स्वयं आपका…
दिल के झरोखे से ( Dil ke jharokhe se ) दिल के झरोखे से झांको जरा मेरे यार खुशियों भरा यह संसार दिल के सब दरवाजे खोलो मधुर मधुर बोलो जोड़ो दिलों के तार खुशियों भरा यह संसार कोई तराना आए कोई मुस्कान लबों पे छाये उमड़े दिलों में प्यार खुशियों…
शौर्य ( Shaurya ) बढ़ चले मतवाले रण में पराक्रम दिखलाने को अरि दल से लोहा लेने को वंदे मातरम गाने को वीर वसुंधरा जननी वीरों की शौर्य साहस से भरपूर बारूद की भाषा में करते मंसूबे दुश्मन के चूर डटकर रहते सीमा पर समर के वो सेनानी तलवारों की पूजा होती…