याद सताए तेरी सोन चिरैया | Kavita
याद सताए तेरी सोन चिरैया
( Yad Sataye Teri Son Chiraiya )
( Yad Sataye Teri Son Chiraiya )
अग्नि परीक्षा ( Agni pariksha ) सीता आज भी पूछ रही है, हे नाथ, आप तो अवतरित हुए थे, जगत के कल्याण हेतु, जगत पिता है आप, नारायण के अवतार हैं, फिर भी आपको नहीं विश्वास है, हमारी पवित्रता पर, फिर कैसे कहूं कि, आप भगवान है। आखिर क्यों, युगों युगों से, स्त्री को…
तारीफ ( Tareef ) तारीफ में ताकत होती तारीफें खुलकर करते हैं। मंजिलें मिलती उनको जो तूफानों में चलते हैं। अटल इरादा ठानकर सफल इंसान होता है। ठोकरें खाकर ही मंजिलों का ज्ञान होता है। लगन मेहनत ही छू पाती सफलता के शिखर को। दुनिया में हर मुकम्मल का सदा सम्मान होता है। जो…
चैत्र माह शुक्ल पक्ष नवमी रामलला सूर्य अभिषेक,अद्भुत अनुपम विशेष हिंदू धर्म रामनवमी अनूप पर्व , सर्वत्र उमंग हर्ष उल्लास । परिवेश उत्सविक अनुपमा, रज रज राम राग रंग उजास । जनमानस भाव विभोर हर्षल, आध्यात्म ओज मनोरमा अधिशेष। रामलला सूर्य अभिषेक,अद्भुत अनुपम विशेष ।। चैत्र माह शुक्ल पक्ष नवमी, राघव दशरथ अवतरण पर्व ।…
मिट्टी के दिये ( Mitti ke diye ) मिट्टी के दीयों से, सुख समृद्धि मंगलता अपार प्रकृति पंचम तात्विक आभा, धर्म कर्म स्नेहिल स्पर्शन । आत्मिक संबंध पराकाष्ठा, परंपरा संस्कार अनूप दर्शन । सघन तिमिर मूल विलोपन, सर्वत्र दर्शन दीप्ति बहार । मिट्टी के दीयों में, सुख समृद्धि मंगलता अपार ।। मृदा रज रज…
शख्सियत ( Shakhsiyat ) बदल तो लेते हालात भी हम गर साथ भी तुम्हारा मिल गया होता झुका लेते हम तो जमाने को भी गर हाथों मे हाथ मिल गया होता गलियों से गुजरने मे चाहत थी तुम्हारी आज भी वो यादें दफन हैं सीने में गैरों पर उछलने के काबिल ही कहां यादों…
चक्र समय का चलता रहता ( chakra samay ka chalta rehta ) इस समय का यही इतिहास है, कभी आँधी तूफ़ान बरसात है। कभी धूप और कभी ये छाॅंव है, तो कभी पतझड़ गर्मी शीत है।। ये चक्र समय का चलता रहता, अपनें ही हाल में यह है रहता। किसी के रोकने से नही…