Ghazal | आपके ही गॉंव में,कब से नदी इक ठहरी है
आपके ही गॉंव में,कब से नदी इक ठहरी है
( Aap Ke Hi Gaon Me Kub Se Nadi Ek Thahri Hai )
आपके ही गॉंव में,कब से नदी इक ठहरी है।
और नीचे बस्तियों में,जल की अफ़रा-तफ़री है।
जो विमानों से शहर की, दूरियों को मापते हैं,
उनको क्या मालूम कैसी,जेठ की दुपहरी है।
जब से फूलों की तिजारत,बागवॉं करने लगा,
हर कली बेनूर है, छाई उदासी गहरी है।
किस तरह आवाम की,आवाज़ वो सुन पायेगी,
दूर दिल्ली नहीं केवल, हो गई अब बहरी है।