सूर्य पर हनुमंती उड़ान

( Surya par hanumanti udaan ) 

 

इसरो के आदित्य एल 1 ( Aditya-L1 ) मिशन की श्री गणेश बेला पर अनंत हार्दिक शुभकामनाएं

आज इसरो भर रहा, सूर्य पर हनुमंती उड़ान

चंद्रयान तीन सफलता,
अनंत खुशियां चारों ओर ।
अब लक्ष्य विशाल सौर पिंड,
इसरो अदम्य साहस सराबोर ।
दिनकर गहन अध्ययन शोध,
हिंद ऊर्जस्वित कदम आह्वान।
आज इसरो भर रहा, सूर्य पर हनुमंती उड़ान ।।

सूर्य हाइड्रोजन हीलियम का,
रवि अक्षत अनुपम आगार ।
मानव हित ऊर्जा जनन,
प्रकाश पथ स्वप्न साकार ।
व्यक्ति प्राण उपमित आभा,
सृष्टि करती सदैव अभिमान ।
आज इसरो भर रहा, सूर्य पर हनुमंती उड़ान ।।

अप्रतिम आदित्य एल वन,
स्वदेशी तकनीक नवाचार ।
अनुसंधान सौर अवबोध,
संपूर्ण गतिविधियां आधार ।
श्री हरिकोटा सतीश धवन उपग्रह केंद्र,
वंदन अभिनंदन कीर्तिमान जड़ान ।
आज इसरो भर रहा, सूर्य पर हनुमंती उड़ान ।।

सारी दुनिया अति आतुर,
परख इसरो नया कमाल ।
उत्साह उमंगी लहर सर्वत्र,
अनुभूत हिंद विज्ञानी धमाल ।
शुभ्र गगन लहराता तिरंगा,
शुभेच्छु साक्षी भारत मां अरमान ।
आज इसरो भर रहा, सूर्य पर हनुमंती उड़ान ।।

 

महेन्द्र कुमार

यह भी पढ़ें :-

शिक्षक सदा परम अभिनंदन | Shikshak ke Liye Kavita

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here