अलविदा से स्वागत
अलविदा से स्वागत
गुज़रा साल बहुत ही अच्छा था,
हर हाल में इतिहास वह रचा था;
गुजरा कल सारा वो भी सच्चा था,
हर पल जो ख़ुशीओं में बीता था।
वक्त आएगा और निकल जाएगा,
सोच अपनी अपनी कैसे जिएगा;
गर बुरी आदतों को छोड़कर रहेगा,
अच्छी आदतों से खुशियां पाएगा।
अब सारी बुराइयां हम मिटा देंगे,
जीवन में सदा सभ्यता को लेंगे;
उसी से जीवन में आनंद पाएंगे,
नए साल में सपनों को सजाएंगे।
गुजरे साल को खुशी से अलविदा,
हर कोई हालत में दिया है साथ सदा;
2024 साल सदा सबको रहेगा याद,
नए साल की सभी को मुबारकबाद।
अनेकता में ही बनी एकता की ताकत,
आनेवाले समय में देश को करेंगे प्रगत;
खाते हैं कसम मिटा देंगें हम बुरी आदत,
2025 का खुशी से हम करते हैं स्वागत।
आनंदा आसवले, मुंबई
पत्ता: साईभक्ती चाल, रूम नं. 1, आनंद नगर, अप्पा पाड़ा,
कुरार विलेज, मालाड (पूर्व) मुंबई-400097
यह भी पढ़ें :-