हिंदी से ही हिंदुस्तान | Hindi Se Hi Hindustan
हिंदी से ही हिंदुस्तान
( Hindi Se Hi Hindustan )
हिंदी से ही हिंदुस्तान का जन्म है,
इसका सम्मान हम सभी का धर्म है।
है यही हम सबकी अपनी मातृभाषा,
रहे सदा अखंड यही हमारी अभिलाषा।
हिंदी में ही वर्णित है मर्म ज्ञान का
हिंदी मे ही धर्म है मानवता का
भारत माँ के माथे पर सजी जो बिंदी है
वैसे ही तो हमारी प्यारी भाषा हिंदी है
आश हम्द
पटना ( बिहार )
यह भी पढ़ें :-