अमेरिका को मिला नया राष्ट्रपति!

अमेरिका को मिला नया राष्ट्रपति!

अमेरिका को मिला नया राष्ट्रपति!

******

धन्य अमेरिका,
धन्य अमेरिकी जनता..
नफ़रत के ऊपर चुना सद्भावना!
कुछ यही है कहता-
बाइडेन का चुना जाना।
देखिए क्या आगे है होता?
46 लें राष्ट्रपति के रूप में
77 वर्षीय बाइडेन चुने गए हैं,
छह बार सिनेटर भी रह चुके हैं।
जो डेमोक्रेटिक पार्टी के थे उम्मीदवार,
जिनपर रिपब्लिकन ट्रंप किए जा रहे थे-
वार पर वार!
लेकिन जनता ने लगाई मुहर बाइडेन पर,
उनकी सोच और सद्भावना पर।
अश्वेत महिला कमला हैरिस भी
चुनीं गई उपराष्ट्रपति,
पूरी दुनिया में हैं उनकी बड़ी ख्याति।
जीतते ही बाइडेन ने बड़ी बात कही है,
जो बिल्कुल सही है।
न नीला राज्य,
न लाल राज्य;
सिर्फ और सिर्फ संयुक्त राज्य ।
जो सभी को बराबरी का दर्जा देगा,
सबके अधिकारों की रक्षा करेगा।
पूरे विश्व को साथ ले आगे बढ़ेगा,
अमीर गरीब में फर्क जरा भी न करेगा।
लेकिन अभी बाकी है कुछ अदालती कार्रवाई,
ट्रंप जी ने मामला है उलझाई।
उसी का है इंतजार,
कोर्ट से उन्होंने लगाई है गुहार।
अदालत के रूख पर है सब निर्भर,
कौन जाएगा व्हाइट हाउस और कौन भटकेगा दर दर?
सब देख रही है अमेरिकी जनता,
क्या ऐसी भी हो सकती है?
एक मजबूत लोकतंत्र की यह व्यथा!
अंतिम जीत सच्चाई की होगी,
जब बाइडेन की व्हाइट हाउस इंट्री होगी।
तभी अमेरिकी जनता चैन की सांस लेगी,
मजबूत लोकतंत्र की यही बात खास होगी।

 

?

नवाब मंजूर

लेखक-मो.मंजूर आलम उर्फ नवाब मंजूर

सलेमपुर, छपरा, बिहार ।

यह भी पढ़ें :

हमसफ़र

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *