Bacchon ke Results
Bacchon ke Results

बच्चों के रिजल्ट आने लगे हैं

( Bacchon ke results aane lage hain ) 

 

ना निराश, उदास हो
अभी सफर है बाकी
जो हार जाओ तुम
उदास हो ना जाना
रास्ते तो अनेक है
उस पर बढ़ जाना
असफलता होती है
सफलता का पैमाना
गिर गए डर ना जाना
पूरी ताकत से उठना
फिर आगे बढ़ जाना
यह दुनिया का दस्तूर
उगते सूरज को प्रणाम
तुम तो जीना और
जी के सबको दिखाना
तुम नूर हो किसी का
किसी मां की आंख तारा
असफलताओं का स्वाद ले
कई सफल हुए हैं
न जाने कितने स्तंभ
पार करने बचे हैं
जिगर का टुकड़ा हो
तुम किसी का
हार जीत तो दो पहलू
है हर सिक्के का
लगन के संग मगन हो
मनन कर अपनी
गलतियों का
जीवन में आगे बढ़ जाना

 

डॉ प्रीति सुरेंद्र सिंह परमार
टीकमगढ़ ( मध्य प्रदेश )

यह भी पढ़ें :-

पिता बेटी संवाद पर कविता | Pita Beti Samvad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here