हम हंसते गाते छोटे छोटे नन्हे बच्चे हैं
हम हंसते गाते छोटे छोटे नन्हे बच्चे हैं

हम हंसते गाते छोटे छोटे नन्हे बच्चे हैं

( Bal Sahitya Rachna )

 

हम हंसते गाते छोटे छोटे नन्हे बच्चे हैं

तुतलाती तुतलाती बोली मन के सच्चे हैं

 

बढ़ जाएंगे कदम हमारे खुले आसमान में

अच्छे काम करेंगे हम भी भारत मां की शान में

 

तूफानों से टकराना तो खूब मन को भाता है

आगे बढ़ना और संभलना यह भी हमको आता है

 

वीर तिलक करे माटी का सदा रक्त का नाता है

हम हैं कर्मवीर भारत के धरती भारत माता है

 

कवि : रमाकांत सोनी

नवलगढ़ जिला झुंझुनू

( राजस्थान )

यह भी पढ़ें :-

तिरलोकी को नाथ सांवरो | Rajasthani Bhasha Kavita

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here