भारत की धरती | Bharat ki Dharti
भारत की धरती
( Bharat ki dharti )
मेरी धरती माँ प्यारी है
भारत की ख़ुशबू फ़ैली है
ऐसा न कहीं देश मिलेगा
गंगा जमना जो मिलती है
उगते है गुल उगती सरसों
धरती माँ देखो ऐसी है
सैनिक करे है हिफाज़त
कर सकता न अदू ज़ख्मी है
नफ़रत के दुश्मन ख़त्म हुई
उल्फ़त की बारिश बरसी है
उल्फ़त के फूलों से आज़म
भारत की धरती महकी है