Khushi se bahut badnaseeb hoon

ख़ुशी से बहुत बदनसीब हूँ | Badnaseeb Shayari

ख़ुशी से बहुत बदनसीब हूँ ( Khushi se bahut badnaseeb hoon )     ख़ुशी से बहुत बदनसीब हूँ बड़ा जिंदगी में ग़रीब हूँ   वफ़ा पर तू मेरी यकीन कर तेरा एक सच्चा हबीब हूँ   भला चाहता हूँ सदा तेरा नहीं दोस्त कोई रकीब हूँ   वही दिल दुखा अब रहा मेरा यहाँ…

Jazbaat ghazal

जज्बात | Jazbaat Ghazal

जज्बात ( Jazbaat )     उमड़ते मन के भावों को दिशा कोई दे दीजिए प्यार थोड़ा ही सही जनाब प्यार थोड़ा कीजिए   दिल के हो जज्बात प्यारे लबों तक आते ही रहे आनंद के हो चंद पल जिंदगी सुख से जी लीजिए   हंस-हंसकर मीठी बातों का रस थोड़ा पीना सदा धूप छांव…

Attitude Shayari

छोड़ो गुस्सा प्यार से भी मुस्कुराया कीजिए | Attitude Shayari

छोड़ो गुस्सा प्यार से भी मुस्कुराया कीजिए ( Chhodo gussa pyar se bhi muskuraya kijiye ) छोड़ो गुस्सा प्यार से भी मुस्कुराया कीजिए रोज़ होठों पे ग़ज़ल भी गुनगुनाया कीजिए प्यार बढ़ता है दिलों में पूछने से देखो भी हाल दिल का भी कभी तो ये सुनाया  कीजिए दोस्ती में प्यार की ख़ुशबू हमेशा रहती…

फ़लक से क़मर को उतारा कहाँ है

फ़लक से क़मर को उतारा कहाँ है || Hindi Ghazal on Life

फ़लक से क़मर को उतारा कहाँ है ( Falak Se Kamar Ko Utara Kahan Hai )   फ़लक से क़मर को उतारा कहाँ है अभी उसने ख़ुद को सँवारा कहाँ है उदासी में डूबी है तारों की महफ़िल बिना  चाँद  के ख़ुश नज़ारा कहाँ है हुआ जा रहा है फ़िदा दिल उसी पर अभी  हमने…

हमें न ज़ोर हवाओं से आज़माना था

Ghazal | हमें न ज़ोर हवाओं से आज़माना था

हमें न ज़ोर हवाओं से आज़माना था ( Hame Na Zor Hawaon Se Aazmana Tha )   हमें   न  ज़ोर  हवाओं  से  आज़माना  था वो कच्चा धागा था उसको तो टूट जाना था   वो मेरे ज़हन में ढलता गया ग़जल की तरह मेरा  मिज़ाज  ही  कुछ  ऐसा  शायराना  था   हज़ारों फूल से खिलते…

काम किया हर पल पेचीदा

Hindi Ghazal Poetry | काम किया हर पल पेचीदा

काम किया हर पल पेचीदा ( Kaam Kiya Har Pal Pechida )     काम किया हर पल पेचीदा खुशियाँ देकर दर्द ख़रीदा   दूर गये हो जिस दिन से तुम रहता हूँ तब से संजीदा   जब देखा मज़हब वालों को टूट गया हर एक अक़ीदा   कैसे ख़ुश रह पाऊँ बोलो ? कोई…

याद रह रह के कोई मुझको आता है बहुत

याद रह रह के कोई मुझको आता है बहुत | Kisi ki Yaad me Shayari

याद रह रह के कोई मुझको आता है बहुत ( Yaad rah rah ke koi mujhko aata hai bahut )      याद रह रह के कोई मुझको आता है बहुत! प्यार उसका मेरे दिल को तड़पाता है बहुत!   कह हवाओं से चरागों ने खुदकुशी कर ली, अज़ाब-ए-तीरगी आके अब डराता है बहुत!  …

रब उसको मुझसे प्यार हो जाये

रब उसको मुझसे प्यार हो जाये | Pyar Ghazal

रब उसको मुझसे प्यार हो जाये ( Rab usko mujhse pyar ho jaye ) कोई ऐसी बहार हो जाये रब उसको मुझसे प्यार हो जाये खेलना छोड़ो संग बच्चों के दुश्मन का अब शिकार हो जाये वो वफ़ा पे यक़ी नहीं करता उसको भी ऐतबार हो जाये वो मिलने अब मुझे चला आया ख़त्म अब…