सब मिलकर पेड़ लगाये

सब मिलकर पेड़ लगाये | Geet Sab Milkar Ped Lagaye

सब मिलकर पेड़ लगाये ( Sab milkar ped lagaye )   पेड़ लगाओ सब मिलकर, जीवन की जंग जीतनी है। सोचो बिन प्राणवायु के, मुश्किलें आएंगी कितनी है।।   सोचो समझो मनन करो, कारण सहित भेद पहचानो। तरुवर बिन बोलो कैसे, ले सकोगे सांसे इंसानों।।   पृथ्वी पर दूर तलक तक, वृक्ष दिखाई ना दे…

कभी वेदना कि संवेदना को समझे ही नही

Geet Bedna ki Sambedna | कभी वेदना कि संवेदना को समझे ही नही

कभी वेदना कि संवेदना को समझे ही नही ( Kabhi Bedna Ki Sambedna Ko Samjhe Hi Nahi )     कभी वेदना कि संवेदना को समझे ही नही अब आंखों में पानी बहाने से क्या फायदा   कभी मोहब्बत को मोहब्बत तुम समझे ही नहीं अब दिल सामने निकाल रखने से क्या फायदा   कभी…

प्रेरणा गीत

प्रेरणा गीत | Inspirational Song in Hindi

प्रेरणा गीत ( Prerna Geet )   कदम से मिलाकर कदम जो चलोगे, सफलता कदम चूम लेगी। डर के अंधेरों से निकलोगे बाहर, विफलता तुम्हें छोड़ देगी। चिंता करो न कि कैसे ये होगा, समाधान ये न करेगी। चिंतन करो कि करेंगे ये ऐसे, नई राह सुबह मिलेगी। कदम से मिलाकर कदम….. समय ये कठिन…

चल अकेला

चल अकेला | Geet chal akela

चल अकेला  ( Chal akela )    चल अकेला चल अकेला छोड़ मेला। चलने में झिझकन ये कैसी जब तूं आया है अकेला।‌।चल० कंचनजड़ित नीलमणित महल सब अध्यास हैं ये, सत्य कंचन मनन मंथन मणि तुम्हारे पास हैं ये, तूं अमर पथ पथिक जबकि जगत है दो-दिन का मेला।।चल० गगनचुंबी सृंग अहं किरीट मनस मराल…