चॉकलेट डे
चॉकलेट डे
तेरी यादों की मिठास से,
हर लम्हा गुलजार है,
तेरे बिना भी ये दिल
तुझसे ही सरोकार है।
हर एहसास, हर ख्वाब बस तुझसे है जुड़ा,
जैसे चॉकलेट की खुशबू में लिपटा दिकुप्रेम का प्यार है।
आज चॉकलेट डे पर तेरा एहसास पास लगे,
तेरी मुस्कान ही मेरे प्यार की मिठास लगे।
हर लफ़्ज़, हर धड़कन बस तुझ पर आकर ठहरे,
तेरी चाहत ही मेरा सबसे मीठा एहसास लगे।

कवि : प्रेम ठक्कर “दिकुप्रेमी”
सुरत, गुजरात
यह भी पढ़ें :