Corona par Kavita

कोरोना | Corona par Kavita

कोरोना

( Corona ) 

 

कोरोना से सबको है लड़ना,
लेकिन इससे बिलकुल न डरना।
मिलकर हमें इसको है हराना,
कोरोना मुक्त भारत देश बनाना।।

कोरोना है एक महामारी,
आफत आ गई ये बड़ी भारी।
जोश-होश से काम सभी लेना,
हाथ साफ, दूरी, मास्क लगाना।।

इन सब बातों को है अपनाना,
पास नही आएगा यह कोरोना।
कोरोना योद्धाओं का साथ है देना,
लाॅकडाउन का सब पालन करना।।

बीमारी जो ये कोरोना की आई,
सम्पूर्ण संसार में यह फैल गई।
अब चैन इसकी तोड़ो नही भाई,
हौसला, सोशलडिस्टेंस रखना भाई।।

एक से पांच, पांच से हुए हजार,
नही करो कोई गलती बारम-बार।
समझा रही सभी को भारत सरकार,
नही करना गलती अब अगली बार।।

पुलिस वालों का है यही कहना,
गलती अब कोई बिलकुल न करना।
तोड़ देंगे हम तुम्हारा कोना-कोना,
पर किसी को ना होने देंगे कोरोना।।

 

रचनाकार : गणपत लाल उदय
अजमेर ( राजस्थान )

यह भी पढ़ें :-

पिता | Pita ke Upar Kavita

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *