देख लूँ जी भर के आपको एक पल

देख लूँ जी भर के आपको एक पल| Romantic Ghazal

देख लूँ जी भर के आपको एक पल

( Dekh loon jee bhar ke aapko ek pal )

 

 

देख लूँ जी भरके आपको एक पल!
ए सनम पास बैठे रहो एक पल

 

चैन दिल को मिलेगा चले जाने फ़िर
 प्यार की आओ बातें करो एक पल

 

गीत उल्फ़त के ही गायेगे हम दोनों
घूमने  साथ  मेरे  चलो  एक पल

 

मत जाओ अंजुमन से सनम उठकर यूं
गीत  ग़ज़लें  मेरी भी सुनो एक पल

 

दूर हो इतने मिलनें सकता तुमसे
फ़ोन पे गुफ़्तगू कुछ करो एक पल

 

दिल नहीं लगता तुम बिन आज़म का ही
ए सनम आकर के तुम मिलो एक पल

 

 

❣️

शायर: आज़म नैय्यर

(सहारनपुर )

यह भी पढ़ें : –

प्यार की मेरे अधूरी सी कहानी रह गयी | Love Shayari

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *