प्यार की मेरे अधूरी सी कहानी रह गयी | Love Shayari
प्यार की मेरे अधूरी सी कहानी रह गयी
( Pyar ki meri adhuri si kahani rah gai )
प्यार की मेरे अधूरी सी कहानी रह गयी!
आँखों में आंसू दिल में ग़म की रवानी रह गयी
आज दिल से लुट गयी है वो मुहब्बत की ख़ुशी
ग़म भरी ही रोज़ अपनी जिंदगानी रह गयी
पेश आया वो मुहब्बत से नहीं मुझसे कभी
अब लबों पे देखिए भी बदजुबानी रह गयी
प्यार का ठुकरा दिया है फ़ूल उसनें कल मेरा
रोज़ दिल में ग़म भरी सी सरगिरानी रह गयी
नफ़रतों के पत्थर इतने है लगे सीने पे ही
बिन मुहब्बत के तड़फ़ती सी जवानी रह गयी
जल गये है बेवफ़ाई की आग में ख़त वो सभी
अब लबों पे बस मुहब्बत की कहानी रह गयी