Ham sab ka abhiman tiranga

देशभक्ति

देशभक्ति

हमारा तन-मन मिट्टी का गुणगान करता है
यही वह भूमि जिस पर अभिमान करता है

जहाँ का हर बच्चा देश की सेवा करता हैं
मॉ भारती के आँचल की रक्षा करता हैं

कभी भी हम भारतीय डरते नहीं मौत से
सिहर जाते दुश्मन सारे हमारे खौफ से

तीन रंग रंगीन कपडा नहीं ये हमारी शान है
लहराता हुआ तिरंगा हमारा स्वाभिमान है

नदियाँ, सागर, हिमालय हिन्द की जान है
गगन चूमता रंगों से रंगा अपना हिन्दुस्तान है

मेरा तुम्हारा सबका जीवन सफल हो जाए
देश पर मिट कर तिरंगे का कफन पा जाए

जीवन की ख़ुशनसीबी है देश के काम आना
जनता को चैन की सांस दे, वतन पर मिट जाना

शत-शत वंदन वीर तकदीर में ये मुकाम आया
ख़ुशनसीब हुआ रक्त जो देश के काम आया ।

प्रतिभा पाण्डेय “प्रति”
चेन्नई

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *