धरातल | Dharatal

धरातल

( Dharatal )

 

समय के सामूहिक धरातल पर
आपकी व्यक्तिगत चाहत
बहुत कीमती नही होती…

बात जब
परिवार,समाज,देश की हो
शिक्षा,संस्कृति,संस्कार की हो
सभ्यता,स्वभाव,व्यवहार की हो…

आपका उत्तरदायित्व
आप तक ही सिमट नही सकता
जरूरतें,जरूरत पर ही पूरी नही होती
कर्म और सहयोग भी जरूरी है…

गलत ठहराने से ही आप
सही नही हो जाते
कीमत योगदान की होती है
महज विरोध की ही नही…

मुखिया हो या सरकार
जिम्मेदारी मे आपका साथ जरूरी है
बहकावे मे भटक जाने से
संचालन सही नही होता…

परिणाम मे न केवल आप
बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी
आपकी लापरवाही का
भुगतान करती है
लाभ इसका अन्य ही उठाते हैं,….

 

मोहन तिवारी

 ( मुंबई )

यह भी पढ़ें :-

गलत कौन | Galat Kaun

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *